Mayawati In Jaunpur: मायावती ने जौनपुर में संबोधित की जनसभा, गठबंधन पर बोली ये बात..
जौनपुर में 25 मई को छठवें चरण का मतदान होना है। वहीं पर सारी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में जुट गई है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज को जौनपुर में जनसभा को संबोधित की।
Mayawati In Jaunpur: जौनपुर में 25 मई को छठवें चरण का मतदान (Sixth phase of voting on May 25) होना है। वहीं पर सारी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में जुट गई है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज को जौनपुर में जनसभा को संबोधित की।
मायावती ने जौनपुर में संबोधित की जनसभा
जौनपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती सवंसा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विरोधी पार्टियां सत्ता में आने के लिए साम, दाम, दंड भेद लगाकर प्रयास कर रही है। हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में चार बार रही है। देश में सभी लोग हमारी नकल कर रहे है। बसपा ‘बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय’ के व्यापक हित व कल्याण के लिए कार्य करती है। किसी भी पार्टी या गठबंधन से कोई तालमेल या समझौता किए बिना ही पूरे देश में चुनाव लड़ रही है।
गठबंधन पर बोली मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस, बीजेपी या विपक्षी पार्टियों के गठबंधन के साथ न मिलकर अकेले चुनाव लड़ रही है। हमने बनारस मंडल में सभी समाज के लोगों को मौका दिया है। भीड़ के जबरदस्त जोश को देखकर भरोसा हो गया है। पिछली बार से भी इस बार अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे। मायावती ने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी व अन्य दलों में आजादी के बाद से अधिकांश राज्यों में कांग्रेस की सरकार रही। इनकी गलत नीतियों के कारण इन्हें राज्यों से लेकर केंद्र तक की सत्ता से बाहर होना पड़ा। कांग्रेस की पहली सरकार में बाबा साहब लॉ मिनिस्टर थे। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू से कहा था कि एससी-एसटी को बराबर आरक्षण नहीं मिल रहा है। वहीं अति पिछड़े वर्ग के लोगों को भी आरक्षण मिलना चाहिए। उनकी मांग नहीं पूरी होने पर बाबा साहब ने इस्तीफा दे दिया।
मायावती की जनसभा में कार्यकर्ताओं की भीड़
मायावती ने आगे कहा कि लोग पूंजीपतियों को और मालामाल करने में जुटे हुए है, साथ ही कहा कि कांग्रेस कहती है कि वो संविधान के खिलाफ नहीं हैं। सभी पार्टियां वोट की खातिर आरक्षण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं। देश की जनता इस बात को समझ गई है कि अच्छे दिन के नाम पर प्रलोभन दिया गया है। जितना कहा उसका एक चौथाई काम भी नहीं किया। ये लोग पूंजीपतियों को और मालामाल करने, इन्हें विभिन्न मामलों में छूट देने और इन्हें बचाने में लगे हैं।
फ्री राशन कोई पार्टी अपनी जेब से नहीं दे रही
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि विरोधी पार्टियां साम, दाम, दंड, भेद अपना कर सत्ता पाने में जुटी हैं। ऐसे लोगों से गुमराह नहीं होना है। इनके वादों से भी गुमराह न हों। ये पार्टियां अपने वादों को अमल में नहीं लातीं, इसीलिए जनता का विश्वास इन पर से उठ गया है। हमारी पार्टी कहने में कम और करने में अधिक विश्वास करती है। हमारी पार्टी ने कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। हमारी पार्टी को सरकार बनाने में मौका मिला तो हम हवा हवाई काम नहीं बल्कि जमीनी हकीकत पर काम करके दिखाएगी। केंद्र द्वारा जो लोगों को राशन मुफ्त दिया जा रहा है, इससे भला होने वाला नहीं है। इन्हें काम देने की जरूरत है। ये काम हमारी पार्टी करेगी। फ्री का राशन मिलना बीजेपी या आरएसएस की देन नहीं है, आपके टैक्स के पैसे से राशन दिया जा रहा है। कोई पार्टी अपनी जेब से नहीं दे रही।
इलेक्टोरल बांड पर बोली बसपा सुप्रीमो
वहीं मायावती ने कहा कि इलेक्टोरल बांड जैसे मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले जब सुप्रीम कोर्ट ने इस पर टिप्पणी की तो यह साफ हो गया कि बीजेपी और कांग्रेस ने बड़े-बड़े पूंजीपतियों से चुनाव लड़ने के लिए मोटी रकम ली है। बीएसपी ने किसी से भी कोई आर्थिक सहयोग नहीं लिया। बीएसपी थोड़ा-थोड़ा पैसा इकट्ठा कर अपना काम करती है। देश के किसान बीजेपी के कारण हमेशा परेशान रहे हैं। जबकि हमारी पार्टी ने चारों हुकूमतों में इनका ख्याल रखा। इन्हें खेती के लिए संसाधन उपलब्ध कराए और फसल का अच्छा दाम दिया।
आगे कहा कि बीजेपी के शासन में दलितों आदिवासियों या किसी भी वर्ग का उत्थान नहीं हुआ। दलित और आदिवासियों को नौकरी नहीं मिली। इनके पद खाली हैं। आरक्षण नहीं देने से पद खाली हैं। इनकी सरकार में बिना कोई आरक्षण दिए प्राइवेट सेक्टर से काम कराया जा रहा है। शोषण और उत्पीड़न भी बंद नहीं हुआ। बीजेपी और आरएसएस की सरकार के चलते हिंदुत्व के आड़ में चल रही राजनीति से हालत खराब है। किसान वर्ग भी आंदोलित है। गलत आर्थिक नीतियों से देश पर असर दिखाई दे रहा है। महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार भी बढ़ता जा रहा है।
प्रत्याशियों के लिए की वोट की अपील
मायावती ने कहा कि बसपा सर्व जन जीताय सर्व जन सुखाय की नीति पर सरकार चलाएगी। आप लोगों को वोट पड़ने वाले दिन श्याम सिंह यादव को वोट देकर जिताना है। इन्हें फिर से मौका दीजिए। मछलीशहर सीट से कृपाशंकर सरोज, वाराणसी से अतहर जमाल लारी, चंदौली से संत्येन्द्र मौर्य को चुनाव में उतारा है। इन सभी को जिताएं।
जहां पर हर पार्टियां अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। लगातार भाजपा के नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, केशव मौर्या, बृजेश पाठक सहित तमाम नेता अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए चुनावी धार दे रहे है। वहीं पर बसपा सुप्रीमो मायावती का आज जिले में पहली चुनावी जनसभा को संबोधित की। मायावती ने इस जनसभा के जरिए जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों को साधने का कार्य की। अपने भाषण से कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
बसपा ने बदला उम्मीदवार
जौनपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदला था। बसपा ने यहां से पहले श्याम सिंह यादव का टिकट काटकर श्रीकला रेड्डी को प्रत्याशी बनाया था। हालांकि, पार्टी ने बाद में श्याम सिंह यादव पर ही भरोसा जताया है, और उन्हें टिकट दिया है।
भाजपा ने इस सीट से कृपा शंकर सिंह को और समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया। श्रीकला के चुनावी मैदान में उतरने से माना जा रहा था कि सिर्फ बीजेपी और बसपा के बीच में मुकाबला हो रहा है। लेकिन श्याम सिंह यादव के मैदान में उतरने से अब मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं।
जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा था कि बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर से उन्हें अपना उम्मीदवार फिर से बनाया है। देर रात 1 बजे बसपा सुप्रीमो मायावती का खुद उनके पास फोन आया। उन्होंने कहा कि उन्हें दोबारा जौनपुर से बसपा उम्मीदवार बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा पार्टी के साथ खड़े रहे हैं। इस फैसले से काफी खुशी है। अब हम जौनपुर की जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।