आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव का फैसला आज, ओडिशा में बराबरी का मुकाबला
आज यानि 4 जून को जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने वाला है तो वहीं ओडिशा और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज ही आने वाले हैं। आंध्र प्रदेश के 5 एग्जिट पोल के मुताबिक NDA दो में सत्तारूण YSRCP की सरकार बनती नजर आ रही है।
आज यानि 4 जून को जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने वाला है तो वहीं ओडिशा और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आज ही आने वाले हैं। आंध्र प्रदेश के 5 एग्जिट पोल के मुताबिक NDA दो में सत्तारूण YSRCP की सरकार बनती नजर आ रही है। वहीं ओडिशा की बात करें तो यहां नवीन पटनायक की बीजेडी और बीजेपी में बराबरी का मुकाबला है।
बता दें कि आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के जगन मोहन रेड्डी 2019 से सत्ता में हैं पिछली बार जगन मोहन ने 175 में से 151 सीटों पर एक तरफा जीत हासिल की थी। राज्य में बीजेपी ने चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और अभिनेता पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के साथ गठबंधन किया है। वहीं नवीन पटनायक ओडिशा में साल 2000 से यानी 24 साल से लगातार सीएम के पद पर आसीन हैं। फिलहाल ओडिशा में बीजेपी ने कोई सीएम चेहरा अभी तक सामने नहीं रखा है। पीएम मोदी के ही चेहर पर चुनाव लड़ा गया है। ऐसे में अब देखना होगा कि कौन बनेगा ओडिशा का सीएम।