Lok Sabha Elections: पांचवें चरण के लिए 20 मई को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार यानी 20 मई को वोटिंग होनी है। पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान किया जाएगा। पांचवें चरण में राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल समेत 9 केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं।

Lok Sabha Elections: पांचवें चरण के लिए 20 मई को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर होगा मतदान

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पांचवें चरण में सोमवार यानी 20 मई को वोटिंग होनी है। पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान किया जाएगा। पांचवें चरण में राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और पीयूष गोयल (Piyush Goyal) समेत 9 केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं। वहीं, केरल की वायनाड सीट के अलावा राहुल गांधी रायबरेली सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के पांचवें फेज में 695 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 613 पुरुष और 82 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें केवल 12 प्रतिशत महिलाएं हैं।

33 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी ADR के मुताबिक, पांचवें चरण में 227 यानी 33 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं। ये उम्मीदवार एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। प्रत्याशियों के पास औसत संपत्ति 3.56 करोड़ रुपए है। सबसे अधिक बीजेपी के 36 उम्मीदवार करोड़पति हैं। आंकड़ों के मुताबिक, केवल एक प्रत्याशी ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस चरण में उत्तर प्रदेश की झांसी से बीजेपी उम्मीदवार अनुराग शर्मा सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उनके पास 212 करोड़ रुपए की प्रापर्टी है। वहीं महाराष्ट्र की भिवंडी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नीलेश भगवान सांबारे के पास 116 करोड़ की संपत्ति है। जबकि मुंबई उत्तर सीट से बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल के पास 110 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

159 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (Association for Democratic Reform) की रिपोर्ट के मुताबिक, के 615 उम्मीदवारों में से 23 प्रतिशत यानी 159 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 159 प्रत्याशियों पर हत्या और अपहरण जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें से 3 उम्मीदवारों को किसी मामले में दोषी ठहराया गया है। वहीं 4 प्रत्याशियों पर हत्या और 28 पर हत्या की कोशिश के केस दर्ज हैं। वहीं 29 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के केस दर्ज हैं। इनमें एक उम्मीदवार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज है। वहीं, 10 प्रत्याशियों पर विवादित भाषण देने से जुड़ा मामला दर्ज हैं।

बता दें कि 543 लोकसभा सीटों में चौथे चरण तक 380 सीटों पर मतदान हो चुका है। 20 मई को कुल 429 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। इसके बाद 2 चरणों में 114 सीटों पर वोटिंग होगी।