Mayawati 68th Birthday: मायावती ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का किया ऐलान, 68वें जन्मदिन पर योगी और अखिलेश ने दी बधाई
आज अपने जन्मदिन के मौके पर मायावती ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर चुनाव, गठबंधन, और सन्यास से जुडे सभी कयासों पर विराम लगा दिया है। इसी के साथ उन्होेंने 'मेरे संघर्षमय जीवन' नाम की किताब का विमोचन भी किया।
Mayawati 68th Birthday: बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आज सोमवार 15 जनवरी को 68वां जन्मदिन हैं। इस मौके पर उन्हें कई सारे बधाई संदेश भी मिल रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर विपक्षी नेताओं ने मायावती के जन्मदिन पर उन्हें बधाई संदेश भेजे हैं। इनमें सबसे खास उत्तर प्रदेश के सीएम, डिप्टी सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का संदेश शामिल है। वहीं आज अपने जन्मदिन के मौके पर मायावती ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर चुनाव, गठबंधन, और सन्यास से जुडे सभी कयासों पर विराम लगा दिया है। इसी के साथ उन्होेंने 'मेरे संघर्षमय जीवन' नाम की किताब का विमोचन भी किया।
नहीं कटेगा केक
वहीं इस बार उनका जन्मदिन सभी जिला मुख्यालयों पर धूमधाम से तो मनेगा, लेकिन इस मौके पर न केक कटेगा और न ही कंबल सहित कोई दूसरा सामान या मिठाई बांटी जाएगी। पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को अपने-अपने घर पर ही परिवार के साथ बहन जी के जन्मदिन का केक काटने के लिए कहा गया है।
सीएम योगी ने की उत्तम स्वास्थ की कामना
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसपा सुप्रीमो मायावती को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, 'बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना है।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
ईश्वर से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना है।@Mayawati — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 15, 2024
मायावती थामेंगी किसका हाथ
वहीं इन बधाई संदेशों के बाद अटकलें लगने लगी थी कि मायावती जल्द ही इंडिया गठबंठन या फिर सत्ता पक्ष का हाथ थाम सकती हैं। लेकिन मायावती ने इन अटकलों को खारिज करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 अकेले लड़ने का फैसला किया है। सियासी जानकारों का मानना था कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम योगी, अखिलेश और डिप्टी सीएम का मायावती को उनके बर्थडे पर फोन करना और संदेश भेजना उन्हें अपने पाले में करने की रणनीति का हिस्सा है। लेकिन आखिर में मायावती ने इन सब पर विराम लगा दिया है।
मायावती की प्रेस वार्ता
वहीं अपने जन्मदिन के मौके पर मायावती ने एक प्रेस कान्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने भाजपा पर कड़ा हमला बोला है। मायावती ने बीजेपी को जातिवादी और सांप्रदायिक पार्टी करार देते हुए कहा कि सरकार रोजगार की बजाय राशन देकर लोगों को गुलाम बना रही है।
अखिलेश को बताया गिरगिट
वहीं प्रेस कान्फ्रेंस में मायावती ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उनकी तुलना गिरगिट से कर डाली। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अखिलेश तो गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। इसी के साथ मायावती ने बसपा को ऐसे लोगों से सावधान रहने को भी कहा है।
नहीं ले रहीं सन्यास, अकेले लडेंगी चुनाव
वहीं मायावती ने ये भी कहा कि वो सन्यास नहीं ले रही हैं बल्कि ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसी के साथ बसपा प्रमुख ने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इंकार करते हुए लोकसभा चुनाव अकेले लडने का भी ऐलान कर दिया है।