JNU Campus Controversy : जेएनयू कैंपस में एबीवीपी और वाम समर्थित छात्र संगठनों के बीच झड़प

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्र समूहों के बीच हुई झड़प में कई छात्र घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की है।

JNU Campus Controversy : जेएनयू कैंपस में एबीवीपी और वाम समर्थित छात्र संगठनों के बीच झड़प

JNU Campus Controversy : दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में गुरुवार रात स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में चुनाव समिति के सदस्यों के चयन को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और वामपंथी छात्र संगठनों (Left Student Organizations) के बीच हुई मारपीट में कुछ छात्र घायल भी हुए हैं। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि घायल छात्रों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह झड़प गुरुवार रात कथित तौर पर स्कूल ऑफ लैंग्वेज के लिए इलेक्शन कमिशन में सदस्यों की नियुक्ति को लेकर मतभेद हुआ, जिसके बाद यह मतभेद झड़प में तब्दील हो गया।

JNU में मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

जेएनयू में मारपीट की घटना को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स छात्रों को डंडे से पीटता दिख रहा है, तो दूसरा शख्स छात्रों पर साइकिल फेंकता नजर आ रहा है। लेफ्ट संगठन DSF (Democratic Students Federation ) और AISA (All India Students Association) ने जारी बयान में जेएनयू कैंपस में हिंसा के लिए कथित तौर पर ABVP को जिम्मेदार ठहराया है।

दानिश अली और स्वाति सिंह वीडियों नजर आ रही है

इस बीच, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद (ABVP) ने बयान जारी कर कहा कि यह घटना जेएनयू परिसर से सामने आई है, जिसमें खुद को जेएनयू का प्रेसिडेंट बताने वाली आइशी घोष की अगुवाई में दानिश अली और स्वाति सिंह सहित अन्य लोग नजर आ रहे हैं।

दिव्यांग छात्रों को भी नहीं बख्शा

वहीं, बयान में कहा गया है, "इस समूह ने बैचलर और मास्टर के छात्रों पर भाषा, साहित्य और सांस्कृतिक अध्ययन स्कूल के पास हमला किया। कथित तौर पर घोष और उनके साथियों से जुड़े हमलावरों ने मानव सुरक्षा और गरिमा के प्रति भयावह उपेक्षा का प्रदर्शन करते हुए छात्रों के खिलाफ हिंसा को अंजाम दिया। यहां तक की दिव्यांग छात्रों को भी नहीं बख्शा गया है। भाषा, साहित्य और सांस्कृतिक अध्ययन स्कूल के छात्रों पर हमला शिक्षा, सहिष्णुता और मानवीय शालीनता के सिद्धांतों का गंभीर उल्लंघन है। जेएनयू समुदाय इस निंदनीय कृत्य के परिणामों से जूझ रहा है, इसलिए यह जरूरी है कि न्याय दिया जाए और अकादमिक समुदाय के सभी सदस्यों के कल्याण की रक्षा के लिए उपाय लागू किए जाएं।"

दिल्ली पुलिस ने जारी किया बयान

जेएनयू के दो छात्र गुटों में मारपीट के मामले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों तरफ से शिकायत मिली है। अभी जो शिकायत मिली है, उसकी जांच थाना पुलिस की टीम कर रही है।