Sikar Accident: राजस्थान के सीकर में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की दर्दनाक मौत
इस हादसे में दोनों गाडि़यों के ड्राइवरों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि इलाज के लिए सीकर ले जाते समय एक महिला की रास्ते में मौत हो गई।
Sikar Accident:राजस्थान के सीकर में रविवार शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। घटना सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके (Laxmangarh area) में हुई। जहां अर्टिगा कार डिवाइडर को पार करके सड़क के दूसरी तरफ चल रही बोलेरो से भिड़ गई। इस हादसे में दोनों गाडि़यों के ड्राइवरों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि इलाज के लिए सीकर ले जाते समय एक महिला की रास्ते में मौत हो गई। वहीं, देर रात एक महिला की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
ये हादसा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ से निकल रहे जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे-52 (Jaipur-Bikaner National Highway-52) पर रविवार शाम लगभग 4:50 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह से चकनाचूर हो गई थी और उनमें शव बुरी तरह से फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक, घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही लक्ष्मणगढ़ डीएसपी धर्माराम मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। वहीं सीकर के सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को घटना के बारे में जानकारी दी गई है और राज्य सरकार घायलों के इलाज में मदद करेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई दोनों कारें
बोलेरो गाड़ी लक्ष्मणगढ़ से सीकर की तरफ आ रही थी जबकि दूसरी अर्टिगा गाड़ी सीकर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार अर्टिगा कार डिवाइडर पार करते हुए सड़क के दूसरी तरफ जा रही बोलेरो से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में दोरों 7 लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों में केशरीदेवी (30 वर्ष) पत्नी मुकेश कुमार निवासी गुरारा, सरिता पत्नी महिपाल गुर्जर निवासी दातला, यतिका (9 वर्ष) पुत्री सुरेश कुमार गुर्जर निवासी चैनपुरा दादली, मूलचंद पुत्र श्रवण कुमार निवासी खरियावास, मौलासर, सुरेंद्र भूरिया पुत्र रामनिवास भूरिया रणवीरसिंह उर्फ निकू पुत्र दिलजीत सिंह निवासी झाड़ोद और सुगनी देवी (50 वर्ष) पत्नी तुलछाराम निवासी दातला शामिल है।
घायलों में ये लोग शामिल
वहीं घायलों में महिपाल (21 वर्ष) पुत्र तुलछाराम निवासी दातला, सरोज (25 वर्ष) पत्नी राजूराम निवासी दातला, कौशल्या देवी (29 वर्ष) पत्नी सुरेश कुमार निवासी चैनपुरा दादली और खुशी (8 वर्ष) पुत्री मुकेश कुमार निवासी गुरारा शामिल है। हादसे में बोलेरो ड्राइवर मूलचंद पुत्र श्रवण कुमार निवासी खरियावास और अर्टिगा कार को चला रहे सुरेंद्र भूरिया पुत्र रामनिवास भूरिया की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मूलचंद पड़ोसी गांव दातला के लोगों को मकर संक्रांति के पर्व पर लक्ष्मणगढ़ लेकर गए थे, लेकिन हादसे में उसकी मौत हो गई।