Manish Sisodia : मनीष सिसोदिया ने पी 'आजादी की सुबह की पहली चाय', हनुमान मंदिर पहुंचे सिसोदिया, पूजा-अर्चना की

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 17 महीने के बाद शनिवार को ‘आजादी की पहली सुबह’ देखी। 17 महीने बाद कल शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से रिहा हो गए।

Manish Sisodia : मनीष सिसोदिया ने पी 'आजादी की सुबह की पहली चाय', हनुमान मंदिर पहुंचे सिसोदिया, पूजा-अर्चना की

Manish Sisodia : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 17 महीने के बाद शनिवार को ‘आजादी की पहली सुबह’ देखी। 17 महीने बाद कल शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। सिसोदिया ने X पर लिखा- आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद। वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।

मनीष सिसोदिया की रिहाई पर मिठाई खिला कर खुशियां मनाते हुए 

दिल्ली शराब  घोटाले को लेकर 26 फरवरी 2023 को CBI ने और 9 मार्च 2023 को ED ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। वहीं रिहा होने के बाद सबसे पहले सिसोदिया ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर मे दर्शन किए। साथ ही राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। वहीं आप पार्टी के नेता से बातचीत के दौरान पता चला कि, तकरीबन 11 बजे मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के ऑफिस जाएंगे, और नेताओं से मिलने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया शनिवार सुबह कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे। मंदिर में पूजा करने के बाद सिसोदिया ने कहा- बजरंग बली ने मुझे आशीर्वाद दिया है। अरविंद केजरीवाल पर बजरंग बली की बहुत कृपा है। उन्हें भी बजरंग बली का इसी तरह से आशीर्वाद मिलेगा। इसके बाद उन्होंने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की 

शुक्रवार को जमानत मिलने की खुशी में सिसोदिया के घर पर जश्न मनाया गया। फूलों की माला पहनाकर मनीष का स्वागल किया गया। वहीं इसके बाद सिसोदिया केजरीवाल के घर गए। उन्होंने केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और परिवार के लोगों से मुलाकात की, और केजरीवाल के बेटे और बेटी को गले लगाया, साथ ही केजरीवाल की मां के पैर भी छुए। वहीं मनीष को जेल से बाहर देखकर अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता भावुक हो गईं।

फूलों की माला पहनाकर मनीष का स्वागल सत्कार किया गया


तीन शर्तों पर रिहा हुए मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा,'जमानत के मामले में हाईकोर्ट और ट्रायल कोर्ट सुरक्षित खेल रहे हैं। सजा के तौर पर जमानत से इनकार नहीं किया जा सकता है। अब समय आ गया है कि अदालतें समझें कि जमानत एक नियम है और जेल एक अपवाद है।' वहीं अदालत ने उन्हें तीन शर्तो पर जमानत दी है, पहला ये कि उन्हें 10 लाख रुपए का मुचलका भरना होगा। इसके अलावा उन्हें दो जमानतदार पेश करने होंगे। वहीं, तीसरी शर्त यह है कि वह अपना पासपोर्ट सरेंडर कर देंगे।