UP Government Special Cleanliness Campaign: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के बालकेश्वर हनुमान मंदिर में की सफाई

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के निराला नगर के बालकेश्वर हनुमान मंदिर से स्वच्छता अभियान में शामिल होकर की सफाई है। केश प्रसाद ने यहां झाड़ू लगाई और उसके बाद कूड़ा उठाकर कूड़ा गाड़ी में भरा।

UP Government Special Cleanliness Campaign: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के बालकेश्वर हनुमान मंदिर में की सफाई

UP Government Special Cleanliness Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक में कालाराम मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ-सफाई की थी और लोगों से अपील की थी कि राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) से पहले देश के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आह्वान पर 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक उत्तर प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन के पदाधिकारी विशेष स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

हर एक व्यक्ति से स्वच्छता अभियान में हिस्सा ले

रविवार 14 जनवरी की सुबह यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के निराला नगर के बालकेश्वर हनुमान मंदिर (Balkeshwar Hanuman Temple in Lucknow) से स्वच्छता अभियान में शामिल होकर की सफाई है। केश प्रसाद (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने यहां झाड़ू लगाई और उसके बाद कूड़ा उठाकर कूड़ा गाड़ी में भरा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हर एक व्यक्ति से इस स्वच्छता अभियान में सहभागिता करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें-Pran consecration ceremony of Ram temple: भाजपा देशभर में 14 से 22 जनवरी तक चलाएगी स्वच्छता अभियान

रविवार को मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में साफ सफाई करके स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और भाजपा अध्क्ष भूपेंद्र चौधरी लखनऊ के अलग-अलग मंदिरों में सफाई अभियान चलाएंगे।