Women Asia Cup 2024: एक बार फिर पाकिस्तान को मिली हार,देश के बेटों के बाद अब बेटियों ने दिखाया दम
श्रीलंका की मेजबानी में खेले जा रहे इस बार के महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दांबुला के मैदान पर मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों को तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजी संघर्ष करते हुए दिखी और उनकी पारी सिर्फ 108 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई।
Women Asia Cup 2024: एक महीने में तीसरी बार भारत पाकिस्तान का हुआ मुकाबला और एक बार फिर बार फिर हारा पाकिस्तान, एक बार फिर टूटा पड़ोसियों का घमंड, एक बार फिर पसरा पाकिस्तान में मातम, एक बार फिर भारतीय टीम ने दिखाया अपना दम। पहले टी 20 वर्ल्डकप में रोहित ब्रिगेड ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाए, उसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में युवी सेना ने पाकिस्तान को धोया अब एशिया कप में भारत को बेटियो में पाकिस्तान पर जीत हासिल की है वह भी एकतरफा। श्रीलंका की मेजबानी में खेले जा रहे इस बार के महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दांबुला के मैदान पर मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों को तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजी संघर्ष करते हुए दिखी और उनकी पारी सिर्फ 108 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। और इसके बाद टारगेट का पीछा सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 14।1 ओवर्स में कर लिया।
भारतीय गेंदबाजों ने निकाली पाक बैटिंग की हवा
महिला एशिया कप में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन पाकिस्तानी बैटर अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं। पाकिस्तान की सिदरा अमीन ने 25 और तूबा हसन व फातिमा हसन ने 22-22 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी बैटर 20 रन की संख्या नहीं छू सकीं। पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पास भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन लेंथ का कोई जवाब नही था। इतना ही नहीं पाकिस्तानी टीम की छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी छूने के लिए तरस गई। तो वही भारत के लिए सबसे अधिक 3 विकेट दीप्ति शर्मा ने झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। यह महिला एशिया कप का दूसरा मैच था और इस मैच में हरमनप्रीत की कप्तानी वाली टीम ने अपना दबदबा कायम रखा। टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल ने यूएई को हराया।
स्मृति और शेफाली की दमदार पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। ओपनर शेफाली वर्मा (Shefali Verma) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शुरुआत से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी। दोनो को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने 109 रनों के लक्ष्य को 14।1 ओवर में ही हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना ने 31 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 45 की बेहतरीन पारी खेली तो वहीं शेफाली वर्मा ने 29 गेंदों में एक छक्के और छह चौकों की मदद से 40 रन की पारी खेल कर पाकिस्तान को हार की तरफ धकेल दिया। यह महिला एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर 12वीं जीत है। वहीं इस जीत के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि हमारी गेंदबाजों और ओपनिंग बल्लेबाजों ने इस काम को बाखूबी अंजाम दिया। किसी भी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आपके लिए हमेशा अहम होता है कि आपकी कोशिश जीत हासिल करते हुए लय को बनाना होता है। हमारी टीम ने इस मैच में अच्छा खेल दिखाया और दबाव को भी संभाला। वहीं इस मैच में तीन पाकिस्तानी पलेयर्स को आउट करने वाले दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।