Lucknow hospital: राजधानी लखनऊ को मिली सौगात, 50 बेड का अस्पताल शुरू

प्रदेश सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोल रही है। इससे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी डॉक्टरों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी।

Lucknow hospital: राजधानी लखनऊ को मिली सौगात, 50 बेड का अस्पताल शुरू

Lucknow hospital: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने सोमवार को आलमबाग चंदर नगर (Alambagh Chander Nagar) में 50 बेड के अस्पताल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सभी तरह के इलाज की सुविधा होगी। इससे क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों की ओर रुख नहीं करना होगा।

हर जिलें में खुलेगा मेडिकल कॉलेज

साथ ही पाठक ने बताया कि प्रदेश सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज (Medical college in every district) खोल रही है। इससे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी डॉक्टरों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। साथ ही हर जिलें में नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं ताकि मरीजों को उचित समय पर जिले में ही आधुनिक इलाज मिल सके। वहीं अस्पतालों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है और केंद्र सरकारी की नई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में मरीजों का भरोसा सरकारी अस्पतालों में बढ़ रहा है। इसी भरोसे को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। सभी मरीजों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी प्रकार की आवश्यक दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। साथ ही किडनी मरीजों की मुफ्त डायलिसिस (Dialysis) भी हो रही है। सभी प्रकार की जाचें जैसी सीटी स्कैन (CT scan), इसीजी (E.C.G), ब्लड संबंधी जांच कराई जा रही है। जल्द ही कुछ चुनिंदा अस्पतालों में एमआरआई (MRI) जांच की सुविधा भी शुरु होने वाली है। पोर्टबल एक्सरे मशीनों (portable xray machines)से अस्पतालों को लैस किया जा रहा है। आईसीयू (I.C.U)और वेंटिलेटर बेड (ventilator bed) भी बढ़ाए जा रहे हैं। और अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जा रहे हैं।