Lucknow Rape Case: लखनऊ में PCS अधिकारी की बेटी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म, 3 गिरफ्तार

लखनऊ से एक चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है। एक चलती एसयूवी के अंदर एक सेवारत पीसीएस अधिकारी की 23 वर्षीय बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

Lucknow Rape Case: लखनऊ में PCS अधिकारी की बेटी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म, 3 गिरफ्तार

Lucknow Rape Case: राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक चलती एसयूवी के अंदर एक सेवारत पीसीएस अधिकारी (Serving PCS officer) की 23 वर्षीय बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और शराब पिलाकर जबरन वीडियों बनाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह घटना 5 दिसंबर को हुई थी, लेकिन रविवार रात को सामने आई, जब पीड़िता ने वजीरगंज पुलिस स्टेशन (Wazirganj Police Station) में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान सत्यम मिश्रा (22), सुहैल (23) और असलम (31) के रूप में हुई है।

केजीएमयू के बाहर हुई घटना

जांच की निगरानी कर रहे अतिरिक्त डीसीपी (पश्चिम क्षेत्र) चिरंजीव नाथ सिन्हा (DCP (West Zone) Chiranjeev Nath Sinha) ने बताया कि पीड़िता 5 दिसंबर को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (King George Medical University) गई थी, जहां उसका मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा था। वह विभाग के गेट के पास एक चाय की दुकान पर गई थी, जिसे आरोपी व्यक्ति चला रहे थे । एडीसीपी ने कहा, "हमने 120 कियोस्क/स्टॉलों का सत्यापन अभियान चलाया और उनकी तस्वीरें लीं और उन्हें जीवित बचे लोगों को दिखाया।"

पीडिता ने दिया बयान 

पीड़िता ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि मैं लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University, Lucknow) से पासआउट हूं। मेरा केजीएमयू के मानसिक चिकित्सा विभाग में इलाज चल रहा था। यहां आने-जाने के दौरान, केजीएमयू के बाहर चाय का ठेला लगाने वाले सत्यम से पहचान हो गई। 5 दिसंबर को डॉक्टर को दिखाने के लिए केजीएमयू आई थी। इसके बाद सत्यम की दुकान पर गई, मेरा मोबाइल डिस्चार्ज हो गया था और फैमिली से बात नहीं हो पा रही थी। मैंने यह बात सत्यम को बताई। चूंकि वहां पर कोई मोबाइल चार्जिगं प्वाइंट नहीं था, तो सत्यम ने मुझे बताया कि मेरे परिचित की एंबुलेंस में मोबाइल चार्ज कर लो। सत्यम के कहने पर चाय की दुकान पर बैठे एक लड़के के साथ मैं कुछ दूरी पर खड़ी एंबुलेंस में मोबाइल चार्ज करने के चली गई और मोबाइल चार्ज में लगा कर वापस दुकान पर आ गई।

आगे पीड़िता ने बताया, कुछ देर बाद सत्यम से फोन लाने को कहा। इस पर उसने बताया कि एंबुलेंस डालीगंज चली गयी है। वहां जाकर मोबाइल ले आते हैं। पीड़िता के मुताबिक, वो उस वक्त कुछ समझ नहीं सकी और उसके साथ चली गई। डालीगंज पहुंचने के बाद आरोपियों ने बताया कि एंबुलेंस आईटी चौराहे के पास है। इस पर वो सत्यम के साथ आईटी चौराहा चली गई। लेकिन वहां पर एंबुलेंस नहीं थी, हालांकि चाय की दुकान पर बैठा युवक मिला। जो उसे एंबुलेंस में फोन चार्जिंग के लिए ले गया था। उसके साथ दो और लड़के भी थे। वहां उन लोगो ने मुझे एक सिल्वर रंग की वैगनार गाड़ी में बैठा लिया।

पीड़िता को पिलाई शराब

पीड़िता ने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने मुझे जबरन शराब पिलाई और मेरे साथ गैंगरेप किया और इसका वीडियो भी बनाया। वो मुझे कार में घूमाते रहे, और मेरे साथ गलत काम करते रहे, आखिरी में उन्होंने मुझे पॉलिटिक्निक चौराहे (Polytechnic Chauraha) पर छोड़कर भाग गये। 

पुलिस ने दर्ज की शिकायत 

पॉलिटिक्निक से पीडिता अपनी सहेली के घर पहुंची, जिसके बाद 10 दिसंबर को पीडिता ने वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पीडिता ने आरोपी सत्यम मिश्रा, बाजारखाला शाही खरादखाना के मो. सुहेल और टुडियागंज के मो. असलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। सत्यम मिश्र की केजीएमयू के पास चाय की दुकान है।