Lucknow News: लखनऊ में बच्चों के खेल में हुआ बड़ा हादसा, मासूम की जिंदा जलकर मौत

ये दर्दनाक हादसा गोसाईंगंज के सेमरापीतपुर गांव का है। जहां 3 साल के मासूम की जलकर मौत हो गई।

Lucknow News: लखनऊ में बच्चों के खेल में हुआ बड़ा हादसा, मासूम की जिंदा जलकर मौत

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) से बच्चों के खेल-खेल में एक बड़ा हादसा सामने आया है। ये दर्दनाक हादसा गोसाईंगंज के सेमरापीतपुर गांव का है। जहां 3 साल के मासूम की जलकर मौत हो गई। खबर के मुताबिक, 1 बच्चा खेत में बने मचान पर चढ़कर बैठा था। इस बीच मासूम के भाई-बहन ‘brothers and sisters’ समेत गांव के कुछ बच्चें वहां पहुंच गए और खेल-खेल में मचान के नीचे रखे पुआल में आग लगा दी। कुछ ही देर में आग की लपटे मचान तक पहुंच गई। इससे पहले की कोई मदद के लिए पहुंचता, मासूम जिंदा जल गया। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

वहीं, बच्चों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़ कर आए और पानी डालकर आग को बुझाया। लेकिन तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजन इस मामले को हादसा मान रहे हैं। ये हादसा गुरुवार दोपहर का गोसाईंगंज (Gosaiganj) के सेमरापीतपुर गांव का है। मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा है। 

अपने भाई बहन के साथ खेल रहा था मासूम

जानकारी के मुताबिक, सुखमीलाल सेमरापीतपुर के रहने वाले है और मज़दूरी करते हैं। रोज की तरह गुरुवार को भी वह मजदूरी करने गए थे। सुखमीलाल के तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा अनमोल (5) छोटा बेटा कुनाल (3) और बेटी खुशी (4) है। तीनों बच्चे खेलते रहे थे इस दौरान वे खेत पर पहुंच गये।

जानकारी के मुताबिक, छोटा बेटा कुनाल खेत में बने मचान पर चढ़कर बैठ गया। जबकि, उसके भाई-बहन अन्य बच्चों के साथ खेलने लगे। इस बीच बच्चों ने खेलते खेलते मचान के नीचे रखे पुआल में आग लगा दी। जिसके कारण मचान में भी आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे मचान पूरी तरह जल गया। जिससे मचान पर बैठे बच्चे की जलकर मौत हो गई।

मासूम के पिता खेत में करते हैं रखवाली 

जानकारी के मुताबिक, खेत पर बने मचान पर मासूम के पिता रात को रुकते है। वह आवारा गोवंशों के आतंक के चलते फसल की रखवाली करते हैं। वह वहां पर माचिस भी रखते हैं। आशंका जताई जा रही है कि वह माचिस बच्चों के हाथ लग गई और उन्होंने खेलते-खेलते पुआल में आग लगा दी। जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना के बाद से सभी बच्चे बहुत सहमे हुए हैं। वे कुछ भी बताने की हालत में नहीं है। जिसके चलते पुलिस ने भी कोई पूछताछ नहीं की।

एसडीएम बृजेश वर्मा ने दी जानकारी

मोहनलालगंज के एसडीएम बृजेश वर्मा (Mohanlalganj SDM Brijesh Verma) ने बताया कि मासूम की दर्दनाक मौत की सूचना मिली थी। नायब तहसीलदार प्रियवंदा (Naib Tehsildar Priyvanda) और क्षेत्रीय लेखपाल राजेंद्र यादव (Regional Accountant Rajendra Yadav) को मौके पर भेजा गया और घटना की पड़ताल कराई गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के साथ घटना की जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा कोष से परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की कोशिश की जाएगी।