Ground breaking ceremony 2024: लखनऊ में GBC 2024 का होगा आगाज, पीएम मोदी करेंगे परियोजनाओं का शिलान्यास

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से अब तक 40 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं और इनमें से 10 लाख करोड़ रुपए की निवेश परियोजनाओं को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से सरकार जमीन पर उतारने की तैयारी में जुटी है।19 फरवरी 2024 को लखनऊ में योगी आदित्यनाथ सरकार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आगाज होगा।

Ground breaking ceremony 2024: लखनऊ में GBC 2024 का होगा आगाज, पीएम मोदी करेंगे परियोजनाओं का शिलान्यास

Ground breaking ceremony 2024: राजधानी लखनऊ में 19 फरवरी 2024 को योगी आदित्यनाथ सरकार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आगाज (Ground breaking ceremony begins) होगा। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में साइन हुए एमओयू के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगी (Will be held at Indira Gandhi Foundation)।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे (Prime Minister Narendra Modi)। पीएम मोदी ही इस कार्यक्रम का उद्घाटन भी करेंगे।

10 लाख करोड़ रुपए की निवेश परियोजनाओं का होगा शिल्नयास

इस कार्यक्रम में औद्योगिक उत्पादों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। बता दें कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के माध्यम से अब तक 40 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं और इनमें से 10 लाख करोड़ रुपए की निवेश परियोजनाओं को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से सरकार जमीन पर उतारने की तैयारी में जुटी है।

33 लाख नौजवानों को मिलेगा रोजगार

10 फरवरी को होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि इस सेरेमनी से 33 लाख नौजवानों को रोजगार मिलेगा। देश-विदेश से निवेश आकर्षित करने के लिए योगी सरकार ने पिछले वर्ष 10 से 12 फरवरी तक राजधानी में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया था। इस मेगा शो में देश के कई दिग्गज उद्योगपति भी शामिल होंगे।

ये टॉप 10 कंपनियां करेंगी निवेश

उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब तक यूपी को 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। वहीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के पहले फेज में सरकार और उद्यमी 13 लाख करोड़ से अधिक के निवेश को धरातल पर उतारने के लिए तैयार हैं। वहीं प्रथम फेज में निवेश के मामले में टॉप 10 कंपनियां निवेश करेंगी। आपको बता दें कि जिन टॉप 10 कंपनियों की चर्चा हो रही है उनमें टाटा, हीरानंदानी, टस्को, ग्रीनको जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं। ये कंपनियां प्रदेश के अंदर डेटा सेंटर, स्किल डेवलपमेंट, रिटेल मार्ट और ऊर्जा जैसे सेक्टर में निवेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।