Lucknow News: सैनिक स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से छात्र की मौत मामले में चार्जशीट हुई दाखिल
पुलिस की जांच में सामने आया है कि पूरे घटना में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से छात्र की मौत हुई। इसके चलते स्कूल के वार्डन, स्विमिंग कोच और लाइफ गार्ड के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।
Lucknow News: लखनऊ के सैनिक स्कूल में 8 सितंबर 2023 को संदिग्ध हालात में हुई 11वीं के छात्र ओम बुधौलिया की मौत मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दर्ज गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि पूरे घटना में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से छात्र की मौत हुई। इसके चलते स्कूल के वार्डन, स्विमिंग कोच और लाइफ गार्ड के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।
सैनिक स्कूल के स्विमिंग पूल में मिला था शव
मूलरुप से उरई निवासी CRPF में एएसआई मनोज कुमार का बेटा ओम बुधौलिया सैनिक स्कूल से पढ़ाई कर रहा था। 8 सितंबर की शाम ओम का शव स्कूल परिसर में बने स्वीमिंग पूल में मिला था। जिसके बाद 16 सितंबर को मनोज ने सरोजनीनगर थाने में स्कूल के प्रिंसिपल, वार्डन, लाइफ गार्ड, शिक्षक और कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज कराया था।
गैर इरादतन हत्या नहीं लापरवाही से हुई घटना
मंडलायुक्त ने मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे। इसी के साथ इंस्पेक्टर सरोजनीनगर शैलेंद्र गिरि ने बताया, केस की विवेचना में गैर इरातदन हत्या को लेकर कोई सुबूत नहीं मिले। इंस्पेक्टर ने कहा कि छात्र की मौत लापरवाही की वजह से हुई। जिसके चलते वार्डन राजीव वर्मा, कोच सत्या चौहान और लाइफ गार्ड हिमांशु शर्मा के खिलाफ चार्जशीट लगाई गई है।
नहीं दिया था लाइफ जैकेट
पुलिस की जांच में सामने आया है कि छात्र स्वीमिंग सीख रहा था बावजूद इसके छात्र को लाइफ जैकेट नहीं दिया गया था। पुलिस ने कहा कि ये जानते हुए कि छात्र को स्वीमिंग नहीं आती है लाइफ गार्ड आदि ने उस पर ध्यान नहीं दिया। वहीं, छात्रों की संख्या के हिसाब से ट्रेनर कम थे। ओम के जूते, चश्मा, कपड़े आदि चेंजिंग रूम में ही रखे रहे थे। किसी ने नहीं देखा और सब हॉस्टल लौट गए। जिसके चलते ओम का शव कई घंटे पूल में ही पड़ा रहा।