Pune Journalist attacked: पुणे में पत्रकार पर BJP कार्यकर्ताओं का हमला, मोदी-आडवाणी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
पुणे में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 9 फरवरी की रात पत्रकार निखिल वागले की कार पर हमला कर दिया। भाजपा के लोगों ने वागले की कार के शीशे तोड़ दिए और स्याही फेंकी।
Pune Journalist attacked: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक पत्रकार पर हमला किया गया है। पुणे में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 9 फरवरी की रात पत्रकार निखिल वागले (Journalist Nikhil Wagle) की कार पर हमला कर दिया। भाजपा के लोगों ने वागले की कार के शीशे तोड़ दिए और स्याही फेंकी।
कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पत्रकार निखिल वागले
पुलिस के मुताबिक, 64 साल के पत्रकार निखिल वागले की गाड़ी पर उस समय हमला किया गया, जब वे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उनकी कार जैसे ही सिंघड़ रोड इलाके में पहुंची बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने निखिल वागले की गाड़ी पर हमला कर दिया। वागले के साथ कार में दो और लोग भी मौजूद थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने वागले की कार को खंडोजी बाबा चौक (Khandoji Baba Chowk) पर घेर लिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। बीजेपी कार्यकर्ताओं के इस हमले में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच वागले को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया।
पीएम मोदी-आडवाणी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
बता दें कि निखिल वागले महाराष्ट्र के अखबार 'महानगर' (newspaper 'mahanagar') के संपादक र रह चुके हैं। उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की थी। निखिल वागले ने अपनी पोस्ट के जरिए पीएम मोदी और आडवाणी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसपर भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। भाजपा नेता सुनील देवधर (BJP leader Sunil Deodhar) ने 6 फरवरी को वागले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद 9 फरवरी को पुणे में भी वागले के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। इसके साथ ही उस कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की गई थी, जहां जाने के दौरान वागले की कार पर हमला हुआ।
मुझ पर सातवीं बार हमला हुआ- वागले
कार पर हमले के बाद पत्रकार निखिल वागले कार्यक्रम में पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी मुझ पर हमला किया, मैं उन्हें माफ करता हूं। मुझ पर यह सातवां हमला था। इससे पहले मेरे ऊपर छह बार अटैक हो चुके हैं।
मेरे ट्वीट से मोदी-आडवाणी डर गए- वागले
पत्रकार निखिल वागले ने मोदी-आडवाणी को लेकर अपनी टिप्पणी पर 6 जनवरी को फिर कमेंट किया।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- मेरे ट्वीट से मोदी-आडवाणी डर गए। मैं अपने ट्वीट पर कायम हूं। अगर मुझे जेल भी जाना पड़ेगा तो उसके लिए भी मैं तैयार हूं।