Main Atal Hoon Trailer launch : फिल्म के ट्रेलर लांच पर बोले पंकज त्रिपाठी, मै अटल जी पर किताब लिख सकता हूं

अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' में उनका किरदार निभाते नजर आने को तैयार पंकज त्रिपाठी का कहना है कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में इतना कुछ पढ़ा है कि अब वह उन पर किताब लिख सकते हैं।

Main Atal Hoon Trailer launch : फिल्म के ट्रेलर लांच पर बोले पंकज त्रिपाठी, मै अटल जी पर किताब लिख सकता हूं

Main Atal Hoon Trailer launch : बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj tripathi )इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में पंकज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी (Former Prime Minister of the country Atal Bihari Vajpayee) की भूमिका अदा करते नज़र आएंगे। वहीं कल मुम्बई में अभिनेता पंकज त्रिपाठी, फिल्म निर्देशक रवि जाधव (ravi jadhav),निर्माता विनोद भानुशाली (vinod bhanushali) और निर्माता संदीप सिंह (sandeep singh)की उपस्थित में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया

अटल बिहारी पर किताब लिख सकते है पंकज त्रिपाठी 

अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' में उनका किरदार निभाते नजर आने को तैयार पंकज त्रिपाठी का कहना है कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में इतना कुछ पढ़ा है कि अब वह उन पर किताब लिख सकते हैं। वह फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर मुंबई में मीडिया से बात चीत में इस बात का जिक्र किया। 

अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, "हमने फिल्म में उनके जीवन के उन क्षणों को दिखाने की कोशिश की है, जो लोगों को नहीं पता है, जो किसी भी सार्वजनिक मंच पर उपलब्ध नहीं है। मैंने उनके बारे में इतना कुछ पढ़ा है कि मैं उन पर एक किताब लिख सकता हूं, जो इस फिल्म से भी बड़ी होगी। मैंने उनके सभी साक्षात्कार देखे हैं, उनके बारे में इतना कुछ पढ़ा है कि मैं उनके व्यक्तित्व को समझ गया हूं।"

अपने लुक को सही बनाने के लिए प्रोस्थेटिक्स के इस्तेमाल पर पंकज त्रिपाठी ने कहा, "इसमें रोजाना दो घंटे लगते थे। हमने फिल्म की शूटिंग मई और जून में की थी, जब भीषण गर्मी थी। उस लुक को अपनाने के बाद शूट करना वाकई मुश्किल था। मैंने फिल्म के लिए सचमुच अपना खून और पसीना बहाया है।"

'मैं अटल हूं' के निर्देशक रवि जाधव हैं। यह फिल्म देश के 10वें प्रधानमंत्री के बहुमुखी व्यक्तित्व को दर्शाता है। वाजपेयी जी को कवि, सज्जन व्‍यक्ति और मुखर राजनेता के रूप में काफी सम्मान मिला था।