Cab Driver Strike in Lucknow:लखनऊ में कैब ड्राइवर्स का धरना प्रदर्शन, राइड पर कमीशन बढ़ाने की कर रहें मांग

उत्तरप्रदेश के लखनऊ में आज सभी कैब ड्राइवर्स धरना प्रदर्शन कर रहें हैं। ओला, ऊबर के करीब एक हजार से ज्यादा चालक लखनऊ में हड़ताल कर रहें हैं। ये धरना प्रदर्शन राष्ट्रवादी ड्राइवर यूनियन शक्ति लखनऊ के बैनर के तहत किया जा रहा। इस दौरान चालकों ने अपनी गाड़ी को खड़ा कर दिया और वहीं कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं।

Cab Driver Strike in Lucknow:लखनऊ में कैब ड्राइवर्स का धरना प्रदर्शन, राइड पर कमीशन बढ़ाने की कर रहें मांग

Cab Driver Strike in Lucknow :उत्तरप्रदेश के लखनऊ में आज सभी कैब ड्राइवर्स धरना प्रदर्शन कर रहें हैं। ओला, ऊबर के करीब एक हजार से ज्यादा चालक लखनऊ में हड़ताल कर रहें हैं। ये धरना प्रदर्शन राष्ट्रवादी ड्राइवर यूनियन शक्ति(nationalist drivers union power) लखनऊ के बैनर के तहत किया जा रहा। इस दौरान चालकों ने अपनी गाड़ी को खड़ा कर दिया और वहीं कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं। इस हड़ताल के पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि, कंपनी राइड पर कमीशन 20 फीसदी ले रही है, जबकि उन्हें महज 8 फीसदी ही दिया जा रहा है। साथ ही कई बार ड्राइवर्स ने कंपनी से अपनी मांग को रखा, लेकिन उसके बाद भी कोई फैसला नहीं होता था। जिसकी कारण चालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। 

पैसेंजर्स को करना पड़ रहा घंटों इंतजार 

लखनऊ में आज ओला, ऊबर और रैपिडो के सारे ड्राइवर्स हड़ताल पर हैं। इस दौरान कई पैसेंजर्स को काफी देर तक कैब बुकिंग के लिए वेट करना पड़ रहा है। आम आदमी को इस प्रदर्शन से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं इस मामले पर ड्राइवरों का कहना है कि, ''कैब कंपनियां कस्टमर से 15-16 रुपए ले रही हैं, लेकिन ड्राइवरों को सात रूपए किलोमीटर दे रही हैं।''   

राष्ट्रवादी ड्राइवर यूनियन शक्ति के अध्यक्ष विपिन सिंह ने कही ये बात 

कैब चालकों की हड़ताल को लेकर ड्राइवर्स का कहना है कि, ''कैब 20 किलोमीटर तक दौड़ा देते हैं तो उसमें 100 रुपए की सीएनजी लग जाती है।'' वहीं आज सुबह के समय कैब  आसानी से रोज की तरह बुक हो रही थी। लेकिन कुछ देर बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं इस हड़ताल पर राष्ट्रवादी ड्राइवर यूनियन शक्ति के अध्यक्ष विपिन सिंह(Nationalist Driver Union Shakti President Vipin Singh) का कहना है कि,'' कैब कंपनियां ड्राइवरों का शोषण कर रही हैं। कैब कंपनियों से मांग है कि हमारे ड्राइवरों को सही कमीशन दिश जाए। अभी सीएनजी बहुत महंगी हो गई है। पहले सही कमीशन ड्राइवरों को दिया जाए। नहीं तो यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। सरकार से मांग है कि वह एग्रीगेटर पॉलिसी(Aggregator Policy) लेकर आए ताकि ड्राइवरों के कल्याण का काम किया जा सके।''