Loksabha Election 2024: चुनाव प्रचार में इलाहाबाद के नीरज त्रिपाठी का नाम सबसे आगे, व्यय प्रेक्षकों को सौंपा ब्योरा
लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों के चुनाव हो चुके है। छठे चरण में इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट पर 25 मई को मतदान होना है। चुनाव को लेकर एक तरफ जहां प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर खूब प्रचार प्रसार किया। प्रत्याशी अपने प्रचार में कितने रुपये खर्च कर रहे हैं व्यय प्रेक्षक लगातार यह निगरानी कर रहे हैं।
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों के चुनाव हो चुके है। छठे चरण में इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट पर 25 मई को मतदान होना है। चुनाव को लेकर एक तरफ जहां प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर खूब प्रचार प्रसार किया। वहीं चुनाव आयोग भी इन प्रत्याशियों पर नजर बनाए हुए है। प्रत्याशी अपने प्रचार में कितने रुपये खर्च कर रहे हैं व्यय प्रेक्षक लगातार यह निगरानी कर रहे हैं। वहीं इलाहाबाद सीट से BJP प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ( Neeraj Tripathi) अभी खर्च करने में सबसे आगे हैं।
इलाहाबाद से बीजेपी प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी का नाम सबसे आगे
इलाहाबाद से बीजेपी प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी का नाम खर्च में सबसे आगे है। इन्होंने करीब 59 लाख रुपये खर्च कर लिए हैं। वहीं फूलपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने 44.87 लाख रुपये खर्च किए। व्यय प्रेक्षक के सामनें दोनों सीटों के सभी प्रत्याशियों ने चुनावी खर्चे का हिसाब पेश किया है। वहीं इलाहाबाद से अपना दल (कमेरावादी) के प्रत्याशी हंसराज कोल और फूलपुर सीट से तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने व्यय प्रेक्षकों के सामने अपने खर्चे का लेखा-जोखा नहीं दिया है।
अन्य प्रत्याशियों ने किया इतना खर्च किया
बता दें कि इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी करीब 59 लाख, उज्जवल रमण सिंह करीब 32 लाख, रमेश कुमार पटेल 2.50 लाख, राजधर सिंह पटेल ने 1.18 लाख रुपये और सर्वजीत सिंह 2.22 लाख, राजेंद्र प्रसाद प्रजापति 2.11 लाख, हेमराज सिंह 1.88 लाख खर्च किए हैं। इसी तरह अन्य प्रत्याशी एक लाख से कम खर्च सके हैं। साथ ही फूलपुर सीट से प्रवीण पटेल 44.87 लाख, अमरनाथ मौर्य करीब 30 लाख रुपये, जगन्नाथ पाल करीब 17 लाख, सुनील कुमार प्रजापति 1.74 लाख रुपये व जिलाजीत भारतीय 1.13 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं।