Mayawati in Agra: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगरा में की रैली, सोने का मुकुट पहनाकर किया गया स्वागत
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार को आगरा में जनसभा करने पहुंचीं। यहां पहुंचने पर उनका सोने का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया।
Mayawati in Agra: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) शनिवार को आगरा में जनसभा करने पहुंचीं। यहां पहुंचने पर उनका सोने का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया।
मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना
इस दौरान मायावती भाजपा पर निशाने साधते हुए कहा - गरीब लोग जिन्हें भाजपा ने थोड़ा राशन दिया। ये लोग कह रहे हैं कि फ्री राशन लिया, उसका कर्ज वोट देकर देना होगा। साथ ही उन्होंने कहा- ये राशन नरेंद्र मोदी ने फ्री नहीं दिया। पैसा आप लोग टैक्स के रूप में देते हैं, उसी का ये राशन देते हैं। इसमें भाजपा और नरेंद्र मोदी का कोई एहसान नहीं। आप लोगों को ये नहीं सोचना कि हमने इनका नमक खाया। इनके बहकावे में आप लोगों को कतई नहीं आना।
उम्मीदवारों के लिए की अपील
वहीं बसपा सुप्रीमो ने आगरा से पूजा अमरोही और फतेहपुर सीकरी से राम निवास शर्मा के समर्थन में जनता से वोट की अपील की। बता दें कि बसपा ने अब तक आगरा लोकसभा सीट पर कभी चुनाव नहीं जीता है जबकि फतेहपुर सीकरी सीट पर एक बार जीत दर्ज की है।
बेरोजगारी पर बोली मायावती
साथ ही मायावती ने कहा- इस भीड़ को देखकर मुझे भरोसा हो गया कि आप इस बार पहले की तरह बसपा के पक्ष में बेहतर रिजल्ट देंगे। आजादी के बाद ज्यादातर सत्ता कांग्रेस की रही है, लेकिन इन्होंने देश का भला नहीं किया।
सरकारी नौकरियों में अधूरा पड़ा आरक्षण कोटा पूरा नहीं भरा गया। जब यहां सपा की सरकार थी, तो सरकार ने SC-ST के सरकारी कर्मचारियों का आरक्षण पूरे तरीके से खत्म कर दिया। जब इस मामले को बसपा ने सदन में उठाया और सरकार पर संशोधन का दबाव बनाया। कांग्रेस की सरकार ने भाजपा से मिलीभगत कर सपा को आगे करके बिल सदन में फाड़ा और पास नहीं होने दिया।