Daan ke niyam:दान करते समय भूलकर भी न करें ये काम वरना हो सकता है अशुभ परिणाम!

क्या दान करने से भी कोई नुकसान हो सकता है। ये सवाल थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है क्योंकि जब हम किसी को कोई चीज दान करते हैं तो हमारे मन में परोपकार की भावना होती है..हम ये सोचकर लोगों को वो चीज दान करते हैं कि उनकी मदद हो जाएगी। लेकिन अगर बिना किसी जरुरत के दान कर रहे हैं।

Daan ke niyam:दान करते समय भूलकर भी न करें ये काम वरना हो सकता है अशुभ परिणाम!

Rules of donation: क्या दान करने से भी कोई नुकसान हो सकता है। ये सवाल थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है क्योंकि जब हम किसी को कोई चीज दान करते हैं तो हमारे मन में परोपकार की भावना होती है..हम ये सोचकर लोगों को वो चीज दान करते हैं कि उनकी मदद हो जाएगी। लेकिन अगर बिना किसी जरुरत के दान कर रहे हैं। जिसका हमारी कुंडली से कुछ लेना देना ही न हो तो ये हमें अशुभ परिणाम भी दे सकता है हमें नुकसान पहुंचा सकता हैं। 

दान जरूर करें लेकिन दान करते समय इस बात का ध्यान रखें कि कौन सी उर्जा आपके लिए भले वाली हैं और कौन सी उर्जा आपकी परेशानियों का सबब बन जाएगी। 
दान करते वक्त मन में ईगो की भावना न लाएं।

अगर किसी को दान करते वक्त ये भावना आ जाए कि ये तो मेरी वजह से हो रहा है तो आपके दान करने का कोई मतलब नहीं रह जाता।भले ही आप अच्छी भावना के साथ, जन्मकुंडली के अनुसार दान कर रहे हों लेकिन वो बेमतलब हो जाता है। 

ग्रहों के अनुसार आप कौन सी वस्तुओं कादान कर सकते हैं ये जानना बेहद जरूरी है। दान का मतलब होता है एक उर्जा को दूसरे में ट्रांसफर करना। कुंडली में आठवां घर पीड़ा का होता है..तो अगर आपकी कुंडली के आंठवे घर में जो भी ग्रह हैं उसके अनुसार आप दान कर सकते हैं। 

काम-कारोबार में पीड़ा आ रही है 

शनि की चीजों का दान करें। 

जीवनसाथी के साथ मतभेद हैं, या शादी नहीं हो रही है 

शुक्र की चीजों का दान करें

बुद्धि से जुड़ी कोई समस्या हो तो 

बुध ग्रह की चीजों का दान करें।

जीवन में आगे बढ़ने का हौसला नहीं हो पा रहा

मंगल की चीजों का दान करें।

जीवन में मान-सम्मान नहीं मिल रहा

सूर्य की चीजों का दान करें। 

कभी भी चंद्रमा की चीजों जैसे पानी, दूध और चावल का दान न करें।

ऐसा करने से जीवन में कई तरह के कलेश आ सकते हैं। 
गुरू अगर सप्तम भाव में हो तो कपड़े का दान न करें। 

शनि अगर 11वें घर में हो तो किसी को शराब न पिलाएं।

ऐसा करने से आपकी खुशकिस्मती सामने वाला ले जाएगा। 

चंद्र 12वें घर में होतो किसी की पढ़ाई को फाइनेंस न करें। 

बुध दूसरे घर में हो तो स्टेशनरी गिफ्ट न करें। 

दान करते वक्त सबसे जरूरी बात ये है कि गुप्त दान करें।  क्योंकि अगर आपने अपने दान का प्रचार कर दिया तो उस दान का महत्व वहीं खत्म हो जाएगा। 

साथ ही दान करते वक्त ये भी ध्यान दें कि जिसे दान दे रहे हैं वो उसका सही पात्र है या नहीं। 

तो कुछ ऐसी ही छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर आपको दान करना है।