Kashi Vishwanath Temple : वाराणसी में पुलिस वाले पुजारी की ड्रेस में आए नजर

बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में पहली बार पुलिसकर्मी पुजारी जैसी ड्रेस में नजर आए। इतना ही नही उनके गले में रुद्राक्ष की माला और माथे पर त्रिपुंड भी लगा है। वहीं महिला पुलिस कर्मी सलवार-कमीज और पुरुष कर्मी कुर्ता-धोती पहने नजर आयें।

Kashi Vishwanath Temple : वाराणसी में पुलिस वाले पुजारी की ड्रेस में आए नजर

Kashi Vishwanath Temple : बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में पहली बार पुलिसकर्मी पुजारी जैसी ड्रेस में नजर आए। इतना ही नही उनके गले में रुद्राक्ष की माला और माथे पर त्रिपुंड भी लगा है। वहीं महिला पुलिस कर्मी सलवार-कमीज और पुरुष कर्मी कुर्ता-धोती पहने नजर आयें।

भक्तों की मदद के लिए उठाया गया ये कदम

जानकारी के मुताबिक वाराणसी कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने 2 दिन पहले यानी 9 अप्रैल को इस बात का आदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि मंदिर के गर्भगृह में एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी पुजारी की ड्रेस में लगाई जाए, जिससे आने वालें भक्तों को दर्शन करने में मदद मिलेगी। बता दें कि यही पुलिस कर्मी पुजारी के कपड़ों में गर्भगृह में भीड़ नियंत्रण का काम करेंगे। साथ ही इनकी मदद के लिए एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी ही पुलिस वर्दी में तैनात रहेंगे। उनका कहना था कि मंदिरों में भक्त पुजारी की बातें आसानी से मानते हैं। इसलिए यह प्रबंध किया जा रहा है।

3 दिन तक पुलिसकर्मियों की दी गई ट्रेनिंग 

वहीं पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मंदिर में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को 3 दिनों की ट्रेनिंग दी जायेगी। उनका कहना है कि थानों की ड्यूटी मंदिर की ड्यूटी से एकदम अलग होती है इसलिए उनकी इसकी ट्रेनिंग जरुर दी जायेगी। बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को काशी के प्रमुख स्थलों के बारे में डिटेल में बताया जाएगा।