UP NEWS: लखनऊ में 69 हजार शिक्षा भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, मंत्री के आवास का किया घेराव

अभ्यर्थियों ने राज्य बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। एक दिन पहले हुए प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी। मंत्री आवास के बाहर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी जमीन पर बैठ गए और प्रदर्शन किया।

UP NEWS: लखनऊ में 69 हजार शिक्षा भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, मंत्री के आवास का किया घेराव

UP NEWS: राजधानी लखनऊ में 69 हजार शिक्षा भर्ती के अभ्यर्थियों ने रविवार को प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने  राज्य बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव किया। एक दिन पहले हुए प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी। मंत्री आवास के बाहर शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी जमीन पर बैठ गए और प्रदर्शन किया। पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है।

बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को 69 हजार शिक्षा भर्ती के अभ्यर्थियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। 200 से ज्यादा कैंडिडेट मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री आवास को घेरने के दौरान अभ्यर्थियों ने जबरदस्त हंगामा किया था और पुलिस से भिड़ंत हो गई थी। वहीं अभ्यर्थी लेट गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बता दें कि अभ्यर्थियों का यह प्रदर्शन 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़ा हुआ है। ऑन्सर-की के चलते नियुक्ति पाने से वंचित रह गए ये अभ्यर्थी लखनऊ में 69 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिला कैंडिडेट्स भी शामिल हैं। आर-पार की लड़ाई लड़ने की बात करते हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक नियुक्ति की लिखित कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक मुख्यमंत्री आवास चौराहे पर प्रदर्शन जारी रखेंगे।