Kamal Nath : कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर लगा विराम, बोले-भाजपा में नही जा रहा हूं
कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को लेकर लगा विराम।कमलनाथ की ने एक मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं भाजपा में नहीं जा रहा हूं। बता दें कि इससे पहले उन्होंने अपने बंगले पर बैठक की, जिसमें मप्र के विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
Kamal Nath: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ (MP Nakulnath) के BJP में शामिल होने की अटकलों पर सियासत जारी है। हालांकि आज सोमवार दोपहर में इन सभी कयासों पर ब्रेक लग गया। कमलनाथ ने भाजपा में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बीजेपी में शामिल होने पर कमलनाथ ने तोड़ी चुप्पी
बीजेपी में शामिल होने को लेकर कमलनाथ ने एक मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं भाजपा में नहीं जा रहा हूं। बता दें कि इससे पहले उन्होंने अपने बंगले पर बैठक की, जिसमें मप्र के विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
कमलनाथ को लेकर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह ने कही ये बात
वहीं कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (Congress leader Sajjan Singh Verma) ने कमलनाथ के भाजपा में जाने के सवाल पर चुप्पी तोड़ी। सज्जन ने साफ तौर से कहा है कि कमलनाथ के बीजेपी में जाने का सवाल ही नहीं उठता है। जिस आदमी ने कांग्रेस के साथ करीब 40 साल बिताए हैं, वो पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा सकता। सज्जन सिंह वर्मा ने आगे बताया कि कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ भी बीजेपी में नही जा रहे है। उन्होंने कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों के बीजेपी में शामिल होने की का खंडन किया। उन्होंने दावा किया कि वो जल्द ही भोपाल जाकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करेंगे।
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस को एक और झटका, अब कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ थाम सकते हैं बीजेपी का हांथ
कमलनाथ को लेकर जीतू पटवारी ने कही ये बात
वहीं कांग्रेस नेता सज्जन सिंह के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (State Congress President Jitu Patwari) ने कहा, 'मेरी कमलनाथ जी से बात हुई है। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो बातें आ रही हैं, ये भ्रम हैं। मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा।'