Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्या ने छोड़ा अखिलेश यादव का साथ , नई पार्टी का किया ऐलान

समाजवादी पार्टी से नाराजगी और दूरी बनाने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पार्टी की घोषणा कर दी। इस पार्टी का नाम RSSP हो सकता है। मौर्य की इस पार्टी के झंडे की एक तस्वीर भी सामने आई है।

Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्या ने छोड़ा अखिलेश यादव का साथ , नई पार्टी का किया ऐलान

Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच की दूरियां बढ़ गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोलते हुए कहा कि की लाभ लेकर तो सभी चले जाते हैं कोई ऐसी मशीन नहीं है जो किसी के मन की बात बता पाए। अखिलेश यादव के इस बयान के ठीक बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ना तो केंद्र में सरकार है और ना ही प्रदेश में और ऐसे में वह कुछ भी देने की हैसियत नहीं रखते हैं, स्वामी समर्थ ने कहा कि अखिलेश यादव ने उन्हें जो कुछ दिया है वह उसे वापस कर देंगे।

स्वाम प्रसाद मौर्या ने की अपनी पार्टी की घोषणा

समाजवादी पार्टी से नाराजगी और दूरी बनाने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी पार्टी की घोषणा कर दी। इस पार्टी का नाम RSSP हो सकता है। मौर्य की इस पार्टी के झंडे की एक तस्वीर भी सामने आई है। स्वामी प्रसाद मौर्या अपनी पार्टी में ओबीसी और दलित नेताओं को शामिल कर सकते हैं माना जा रहा है कि 22 फऱवरी को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में शोषित वंचित संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित होने वाले कार्यक्रम में नई पार्टी की घोषणा हो सकती है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह कहते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था कि सपा में उनके विचारों और उनकी बातों को महत्व नहीं दिया जा रहा है।

साल 2016 में बनाई थी ये पार्टी

स्वमी प्रसाद मौर्या के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद काफी अफरा तफरी मच गई है। स्वामी प्रसाद ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अपनी नई पार्टी का ऐलान किया है। इस पार्टी का नाम है राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी। ये पार्टी साल 2016 में स्वामी प्रसाद द्वारा ही बनाई गई थी। हालांकि अभी पार्टी की कमान स्वामी प्रसाद मौर्या के करीबी दिलीप चौधरी के हाथों में है।