JP Nadda: बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को अपने दो दिवसीय बिहार के दौरे पर पटना पहुंच गए हैं। पटना पहुंचने पर वे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।

JP Nadda: बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा,  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात

JP Nadda: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शुक्रवार को अपने दो दिवसीय बिहार के दौरे पर पटना पहुंच गए हैं। पटना पहुंचने पर वे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से मुलाकात की। इस दौरान बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary) और मंत्री विजय कुमार चौधरी (Minister Vijay Kumar Chaudhary) भी मौजूद रहे। जेपी नड्डा पटना हवाई अड्डा (Patna Airport) पर उतरने के बाद भाजपा नेताओं से मिले और इसके बाद सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने भाजपा अध्यक्ष को शॉल देकर सम्मानित किया। 

बीजेपी नेताओं ने जेपी नड्डा का किया जोरदार स्वागत

इससे पहले भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (Union Health Minister JP Nadda) के पटना हवाई अड्डा पहुंचने पर भाजपा के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। जेपी नड्डा के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली बिहार यात्रा है। अपने दो दिनों के प्रवास के दौरान वे कई अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे।

चक्षु संस्थान का उद्घाटन करेंगे नड्डा

वहीं, केंद्रीय मंत्री के बिहार आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जेपी नड्डा शुक्रवार को आईजीआईएमएस परिसर में स्थित नवनिर्मित क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे भागलपुर जाएंगे, जहां दो सौ बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। वहां से वे गया जाएंगे, जहां मगध मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

कल पटना मेडिकल कॉलेज जाएंगे जेपी नड्डा

जानकारी के मुताबिक, दो दिवसीय बिहार दौरे के दूसरे दिन सात सितंबर को जेपी नड्डा पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Patna Medical College Hospital) जाएंगे। वह पीएमसीएच में बन रहे नए ब्लॉक को देखेंगे।