Khalistani terrorist Pannu: खालिस्तानी आतंकी पन्नू का भारत पर बड़ा आरोप, कहा- पंजाबियों के लिए अलग देश मांगने पर हुई निज्जर की हत्या
सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत सरकार पर बड़े आरोप लगाएं हैं। पन्नू ने एक कनाडाई न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी जान को खतरा बताया है। उसने कहा कि मेरी मौत मेरे माथे पर साफ लिखी है।
Khalistani terrorist Pannu: सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Sikh for Justice terrorist Gurpatwant Singh Pannu) ने एक बार फिर भारत सरकार (Government of India) पर बड़े आरोप लगाएं हैं। पन्नू ने एक कनाडाई न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी जान को खतरा बताया है। उसने कहा कि मेरी मौत मेरे माथे पर साफ लिखी है। पंजाबियों के लिए अलग देश की मांग करने पर हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या कर दी गई। आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Terrorist Gurpatwant Singh Pannu) ने ये भी कहा कि कनाडा से निष्कासित भारतीय हाईकमिश्नर संजय कुमार वर्मा (Indian High Commissioner Sanjay Kumar Verma) डिप्लोमैट नहीं, बल्कि एक दोगले इंसान हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले ही अमेरिकी सरकार (US government) ने दावा किया था कि पन्नू की हत्या की साजिश में हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी का एक युवक विकास यादव (Vikas Yadav) भी शामिल है। अमेरिका ने विकास पर आरोप तय कर दिए हैं। विकास यादव पर हत्या की साजिश रचने और मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) समेत कई आरोप भी लगाए गए हैं। अमेरिका की खुफिया एजेंसी FBI के मुताबिक, विकास यादव भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ (RAW) से जुड़ा था।
पीएण मोदी और भारतीय हाई कमिश्नर के बयान अलग-अलग
आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा था कि जो भी देश के खिलाफ जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हें मार दिया जाएगा। लेकिन कनाडा में भारत के हाईकमिश्नर रहे संजय कुमार वर्मा का कहना है कि हम किसी अन्य देश की धरती पर ऐसी कार्रवाई नहीं करते, जिससे किसी देश के कानून को नुकसान पहुंचे।
हत्या की कोशिश में रॉ एजेंट निखिल गुप्ता का नाम
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और हत्या की कोशिश पर किये गए सवाल के जवाब में पन्नू से कहा कि अमेरिका में मेरी हत्या की कोशिश की गई। जांच में रॉ एजेंट निखिल गुप्ता का नाम शामने आया। इसके प्रूफ के रूप में उनकी बातचीत के मैसेज और वीडियो भी सामने आए हैं।
पंजाबियों के लिए अलग देश मांगने पर निज्जर की हत्या
पन्नू से कहा कि निज्जर की हत्या के लिए शूटरों को हायर किया गया और उसे मार दिया गया। लेकिन गुरु की कृपा से मैं बच गया। पंजाबियों के लिए एक अलग देश की मांग करने पर निज्जर की हत्या कर दी गई। निज्जर खालिस्तान रेफरेंडम का बड़ा नेता था।
‘मेरी मौत का समय और दिन मेरे माथे पर लिखा’
पन्नू ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि मेरी मौत का समय और दिन मेरे माथे पर लिखा है। मुझे जितना मर्जी डराया धमकाया हो, मैं खालिस्तान रेफरेंडम को चलाना बंद नहीं करूंगा। भारत में अभी भी मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। मुझे अभी भी भारत से बड़ा खतरा है।
पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस से संपर्क में है भारत सरकार
पन्नू से कहा कि पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग से भी भारत सरकार लगातार संपर्क में है। वह मेरी हत्या मेरे ही लोगों से करवाना चाहते है। ऐसा करने से मैं रेफरेंडम रोकूंगा नहीं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) ने कनाडा (Canada) और अमेरिका (America) की सुरक्षा व्यवस्था को बड़ा चैलेंज किया है।
FBI ने विकास यादव का पोस्टर किया था जारी
बता दें कि अमेरिकी सरकार (US government) ने बीते दिनों ही एक पोस्टर जारी कर दावा किया था कि न्यूयॉर्क में रह रहे सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Terrorist Gurpatwant Singh Pannu) की हत्या की साजिश में हरियाणा के रेवाड़ी का एक युवक भी शामिल था। अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (Federal Bureau of Investigation) ने युवक विकास यादव का मोस्ट वॉन्टेड पोस्टर भी जारी किया था। इसमें विकास की 3 फोटो थीं। इनमें एक फोटो में वह सेना की वर्दी पहने हुए था।
हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला है विकास यादव
जानकारी के मुताबिक विकास यादव (39) रेवाड़ी जिले के प्राणपुरा गांव का रहने वाला है। अमेरिकी सरकार का दावा है कि विकास यादव भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) में काम करता था। रॉ ने ही पन्नू की हत्या की साजिश रची थी। विकास यादव (Vikas Yadav) पर हत्या के लिए किलर हायर करना और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।