International News: ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति, करेंगे किंग चार्ल्स से मुलाकात

International News: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल दोनों देशों के बीच संबंधों की 140वीं वर्षगांठ मनाने के लिए नवंबर में ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे। उनके कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

International News: ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति, करेंगे किंग चार्ल्स से मुलाकात

International News: दक्षिण कोरिया (South Korea) के राष्ट्रपति यूं सुक येओल (yoon suk yeol) दोनों देशों के बीच संबंधों की 140वीं वर्षगांठ मनाने के लिए नवंबर में ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे। उनके कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, मई में सम्राट के राज्याभिषेक के बाद यून और प्रथम महिला किम केओन ही ब्रिटेन के पहले राजकीय अतिथि होंगे। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, यह यात्रा किंग चार्ल्स तृतीय के निमंत्रण पर होगी। तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

यून की ब्रिटेन की पहली यात्रा पिछले साल सितंबर में हुई थी, जब वह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। ब्रिटेन और कोरिया के पूर्ववर्ती जोसियन राजवंश के बीच 1883 में मित्रता, वाणिज्य और नेविगेशन की संधि पर हस्ताक्षर हुये।