India-Bangladesh Kanpur Test: कानपुर टेस्ट में कई रिकॉर्ड तोड़ सकता है भारत, तेंदुलकर को पछाड़ देंगे कोहली
भारत ने चेन्नई टेस्ट में कमाल का खेल दिखाते हुए 280 रनों से जीत हासिल करके बढ़त बना ली है। सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के बाद अब टीम ये सीरीज अपने नाम करने को तैयार है। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।
India-Bangladesh Kanpur Test: भारत ने चेन्नई टेस्ट (chennai test) में कमाल का खेल दिखाते हुए 280 रनों से जीत हासिल करके बढ़त बना ली है। सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के बाद अब टीम ये सीरीज अपने नाम करने को तैयार है। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर (Kanpur) में खेला जाएगा। दूसरी ओर अगर बांग्लादेश ये मैच जीत जाता है तो सीरीज ड्रॉ हो सकती है। इस मैच में भारत के पास कई रिकॉर्ड्स ब्रेक करने का मौका है।
1- साउथ अफ्रीका को पछाड़ने का मौका
इस मैच में अगर भारत (India) जीत जाता है तो साउथ अफ्रीका (South Africa) को भारत पीछे छोड़ देगा। टीम इंडिया ने अब तक 580 में से 179 मुकाबलों में जीत हासिल की है। और इतने ठीक इतने ही टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भी जीते हैं। कानपुर टेस्ट अगर भारत की झोली में आया तो 180 जीत के साथ भारत साउथ अफ्रीका से आगे निकल जाएगा और टीम टेस्ट में चौथी सबसे कामयाब टीम हो जाएगी। भारत से आगे वेस्टइंडीज (west indies), इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) हैं।
2- पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का मौका
ये मैच जीतने के बाद भारत बांग्लादेश को सबसे ज्यादा हराने वाली टीमों में चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी। भारत ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ 14 में से 12 टेस्ट जीते हैं, इनमें से 2 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका (South Africa) और पाकिस्तान (Pakistan) ने भी बांग्लादेश को 12-12 टेस्ट में मात दी है। इस मामले में श्रीलंका 20 जीत के साथ पहले नंबर पर है।
3- कोहली बना सकते हैं 9000 टेस्ट रन
किंग कोहली इस मैच में अपने 9,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं। उनके नाम अभी 8,871 रन है जो कि 114 टेस्ट में बनाए गए है। कानपुर में 129 रन बनाकर कोहली 9,000 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं। इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) चेन्नई टेस्ट की 2 पारियों में 6 और 17 रन ही बना सके थे। ये आंकड़ा छूने के बाद कोहली 9000 रन बनाने वाले भारत के चौथे प्लेयर बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ही ये कमाल कर पाए हैं।
4- विराट 27 हजार इंटरनेशनल रन के करीब
विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे करने के करीब हैं। 534 मैचों में उन्होंने 26,965 रन बनाए हैं। टेस्ट, वनडे और टी-20 इन तीनों फॉर्मेट्स में कोहली ने ये रन बटोरे हैं। कानपुर में महज 35 रन बनाते ही वे 27 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 27 हजार रन पा चुके हैं।
5- अश्विन के पास लायन से आगे निकलने का मौका
सिर्फ कोहली ही नहीं रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के पास टेस्ट विकेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन से आगे निकलने का मौका है। लायन के नाम फिलहाल 129 टेस्ट में 530 विकेट हैं, जबकि अश्विन 101 टेस्ट में 522 विकेट झटक चुके हैं। कानपुर टेस्ट में 9 विकेट लेकर अश्विन लायन से आगे निकल जाएंगे। अश्विन इसी के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर्स में भी चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
6- 300 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं जडेजा
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चेन्नई टेस्ट की 2 पारियों में 5 विकेट लिए थे। इसी के साथ उनके टेस्ट क्रिकेट में 299 विकेट हो गए, वे कानपुर में एक और विकेट लेते ही टेस्ट में 300 विकेट पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले भारत के पहले ही लेफ्ट आर्म स्पिनर बनेंगे। दुनिया में 2 ही लेफ्ट आर्म स्पिनर्स टेस्ट में 300 से ज्यादा विकेट ले सके हैं। श्रीलंका के रंगना हेराथ 433 विकेट के साथ पहले और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी 362 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।