Independence Day 2024:स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल हुए भारतीय ओलिंपिक के खिलाड़ी

देश में आज 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनया गया , दिल्ली के लाल किला परिसर में हर साल की तरह इस बार भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस समारोह में पेरिस ओलिंपिक में शामिल हुए भारतीय टीम के खिलाड़ी बतौर गेस्ट शामिल हुए।

Independence Day 2024:स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल हुए भारतीय ओलिंपिक के खिलाड़ी

Independence Day 2024: देश में आज 78 वां स्वतंत्रता दिवस (78th independence day)मनया गया , दिल्ली के लाल किला परिसर में हर साल की तरह इस बार भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस समारोह में पेरिस ओलिंपिक में शामिल हुए भारतीय टीम के खिलाड़ी बतौर गेस्ट शामिल हुए। इसके साथ ही सरकार की तरफ से करीब 6 हजार से ज्यादा स्पेशल गेस्ट भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। जिनमें किसान, युवा, महिलाएं और अदिवासी शामिल रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेश-भूषा की चर्चा 

हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)की वेश-भूषा चर्चा में है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ नीले नेहरू जैकेट और राजस्थान की लहरिया पगड़ी पहनकर शामिल हुए। इसके पहले भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी की वेश-भूषा चर्चा में थी। हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पगड़ी लोगो का ध्यान अपनी ओर खिच ही लेती है ।बता दें की पिछले साल उन्होंने बहुरंगी राजस्थानी शैली की पगड़ी पहनी थी जिसमें बंधनी प्रिंट था, जिसमें पीले, हरे और लाल रंग शामिल थे। 

78वें स्वतंत्रता दिवस की खास तस्वीरें

78वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश से तमाम खूबसूरत तस्वीरें सामनें आईं हैं जहां एक ओर दिल्ली के लाल किले पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूल बरसाए वहीं दूसरी ओर UP राजधानी लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ के झंडारोहण के बाद  पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान हुआ।

इसके लिए 5 मिनट पहले से ही सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट कर दिया गया। राष्ट्रगान का प्रसारण LED स्क्रीन, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और स्मार्ट सिटी में लगे आईटीएमएस के माध्यम से किया गया।  इसके लिए सभी  चौराहों पर एक-एक पुलिस अधिकारी को नियुक्त किया गया। एक मिनट पहले ही चैराहों पर ट्रैफिक रोक दिया गया और साथ ही सभी अतिथियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए।