Kolkata News: कोलकाता में बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी पर हमला, बाइकसवार ने तोड़े कार के शीशे, लाइव आकर मांगी मदद
पश्चिम बंगाल में अब कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है। 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में ट्रेनी डाक्टर से रेप-हत्या केस को लेकर देश में भारी आक्रोश है। इस बीच कोलकाता से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
Kolkata News: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अब कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है। 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज (RG Kar Medical College) में ट्रेनी डाक्टर से रेप-हत्या केस को लेकर देश में भारी आक्रोश है। इस बीच कोलकाता से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहा देर रात बंगाली सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस पायल मुखर्जी (Famous actress Payal Mukherjee) पर एक बाइकसवार ने हमला कर दिया। वह देर रात कार से घर लौट रही थीं। इस दौरान उनपर एक बाइकसवार ने हमला कर दिया।
बाइकसवार ने एक्ट्रेस की कार रोकने की कोशिश की
घटना शुक्रवार (23 अगस्त) शाम की बताई जा रही है। साउथ एक्ट्रेस पायल अपनी कार से अपने घर जा रही थी, इस दौरान कोलकाता के लेक एवेन्यू के पास एक बाइकसवार ने उनकी कार रोकने की कोशिश की। एक्ट्रेस पायल ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए कार नहीं रोकी। जिसके बाद हमलावर ने मुक्के मारकर उनकी कार के शीशे तोड़ दिए और जोधपुर पार्क के पास जबरदस्ती पायल की कार रुकवा ली। उसने सड़क पर एक्ट्रेस को धमकियां दी और गाली गलौज भी की।
एक्ट्रेस ने फेसबुक लाइव आकर मांगी मदद
घटना के बाद पायल मुखर्जी ने फेसबुक लाइव (facebook live) आकर रोते हुए मदद की गुहार लगाई। फेसबुक लाइव के दौरान पायल अपनी कार के टूटे हुए शीशे दिखाते हुए फूट-फूटकर रोईं। उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान ही सवाल किया है कि कोलकाता (Kolkata) की सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा कहां है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एक्ट्रेस पायल मुखर्जी (Actress Payal Mukherjee) ने लाइव में बताया कि बाइकसवार उनका पीछा करते हुए उनके कार के शीशे खोलने के लिए कह रहा था, लेकिन जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उसने हाथ मारकर कार के शीशे तोड़ दिए, जिससे एक्ट्रेस को भी कई चोटें आई हैं। एक्ट्रेस के फेसबुक लाइव को कई लोगों ने कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) को टैग कर मदद की गुहार लगाई थी। जिसपर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और मौके पर पहुंच गई। जोधपुर पार्क इलाके (jodhpur park area) में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी बाइकसवार को गिरफ्तार कर लिया है।
बाइकसवार ने एक्ट्रेस पर लगाया आरोप
कोलकाता पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार होने के बाद आरोपी बाइकवार ने उल्टी कहानी सुनाई है। बाइकसवार के मुताबिक, एक्ट्रेस ने लेक एवेन्यू रोड पर उसकी बाइक को टक्कर मारी थी। इस पर उसने एक्ट्रेस को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कार नहीं रोकी। इस दौरान उसने कार रुकवाने के लिए शीशे पर हाथ मारे, जिससे कार के शीशे टूट गए। गिरफ्तार हुए बाइकसवार आरोपी की पहचान कोलकाता कमांड हॉस्पिटल के जूनियर कमिशन अधिकारी एम.आर. अरासन के रूप में हुई है।
आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज
घटना के बाद एक्ट्रेस पायल मुखर्जी ने टॉलीगंज पुलिस स्टेशन में आरोपी एम.आई. अरासन के खिलाफ आईपीसी की धारा 126(1) (लूटपाट की कोशिश), 324(2) (चोट पहुंचाने की कोशि), 351(1) (बल का प्रयोग कर नुकसान पहुंचाने की कोशिश) के तहत लिखित शिकायत दर्ज कराई है।