Lip Care Tips: सिगरेट पीने से काले हो गयें है होंठ तो , इन आसान रेमिडीज से पायें गुलाबी होंठ

धूम्रपान एक ऐसी लत है जो अगर गलती से लग जाये तो जल्दी जाती नही है। ये एक ऐसी आदत है जो दुनिया भर में लाखों लोगों को उकसाया करती है। स्मोकिंग करने से जितना नुकसान फेफड़ों को होता है उतना ही होंठों को। इंसान के होंठ बेहद ही कोमल होते है लेकिन स्मोकिंग करने की वजह से ये काले हो जाते है।तो ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि कुछ खास टिप्स से आप अपने काले होठों को सही कर सकते है।

Lip Care Tips: सिगरेट पीने से काले हो गयें है होंठ तो , इन आसान रेमिडीज से पायें गुलाबी होंठ

Lip Care Tips: धूम्रपान एक ऐसी लत है जो अगर गलती से लग जाये तो जल्दी जाती नही है। ये एक ऐसी आदत है जो दुनिया भर में लाखों लोगों को उकसाया करती है। स्मोकिंग करने से जितना नुकसान फेफड़ों को होता है उतना ही होंठों को। इंसान के होंठ बेहद ही कोमल होते है लेकिन स्मोकिंग करने की वजह से ये काले हो जाते है। जिसके बाद अगर कोई भी व्यकित आपको देखता है तो उसे तुरंत पता चल जाता है कि आप सिगरेट पीते है। तो ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि कुछ खास टिप्स से आप अपने काले होठों को सही कर सकते है।

सिगरेट पीना कभी भी एक लाभदायक आदत नहीं रही है। इससे होने वाले नुकसान आपके स्वास्थ्य के लिए कई मायनों में खतरनाक हैं। सिगरेट विषाक्त पदार्थों से भरी होती है जो निश्चित रूप से आपके सिस्टम को आंतरिक रूप से नुकसान पहुंचाती है। सिगरेट पीने से होने वाले सभी नकारात्मक प्रभावों में से, त्वचा का काला पड़ना और त्वचा को नुकसान सबसे अधिक होता है। यदि आप लगातार धूम्रपान करते हैं, तो आपको कई स्थितियों का अनुभव होने की संभावना है जैसे कि जल्दी बुढ़ापा, ढीली त्वचा, त्वचा कैंसर और इस सूची में और भी बहुत कुछ शामिल है। 

गुलाब जल का इस्तेमाल करें

अगर आपके भी रोजाना कई सिगरेट पीते है तो आपके होंठ भी काफी काले हो गये होंगे। ऐसे में आप डेड स्कीन हटाना चाहते हैं तो गुलाब जल आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। इसका इस्तेमाल करने के लिए कॉटन बॉल में गुलाब जल और ग्लिसरीन को लेकर होंठो पर अच्छे से रब करें। रोजाना ऐसा करने से आपके होठ सही हो जायेंगे। 

नींबू का रस

नींबू जितना हमारे पेट के लिए अच्छा होता है उतना ही हमारी स्किन के लिए भी। गुलाब जल के अलावा आप नींबू का रस भी लगा सकती है। इसके लिए आपको 1 चम्मच में नींबू का रस निकालना है और उसे अपने होठों पर रब करना है। इसका इस्तेमाल करते समय इस बाता का विशेष ध्यान दें कि इसका उपयोग रोजाना नही करना है। आप इसका प्रयोग हफ्ते में 2-3 बार कर सकते हैं। 

हल्दी- मलाई

हल्दी हमारी स्किन और शरीर दोनों के लिए ही काफी उपयोगी होती है। और अगर इसमें आप दूध या मलाई मिला देते है तब तो इसके कई फायदें होते है। ऐसा ही है एक कि अगर आप होंठ कालें है तो आप हल्दी औऱ मलाई का पेस्ट बनाकर लगा सकतें हैं।

नारियल तेल

बालों के साथ साथ नारियल तेल होठों के लिए खूब फायदेंमंद है। नारियल के तेल में विटामिन -ई का कैप्शूल मिलाने से आपके काले होठ फिर से गुलाबी हो जायेंगे।