Disadvantage of hair dryer: हेयर ड्रायर का करते है इस्तेमाल, तो हो जाइए सावधान
कई बार जह हमे जल्द बाजी में घर से बाहर जाना होता है तो हम अपने गीले बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर ऐसा करने से हम सर्दी से भी बच जाते है और बाल भी आसानी से सूख जाते है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपके बाल खराब होने शुरू हो जाते हैं
Disadvantage of hair dryer: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपने कामों के लिए नई- नई तकनीकियों का प्रयोग करते है। वैसे ही आज कल लोग अपनी लाइफस्टाइल में भी कई तरह के प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते है जिनसे उनका समय बच सकें। इनमे से एक है हेयर ड्रायर (hair dryer)। कई बार जह हमे जल्द बाजी में घर से बाहर जाना होता है तो हम अपने गीले बालों (wet hair) को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर ऐसा करने से हम सर्दी से भी बच जाते है और बाल भी आसानी से सूख जाते है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपके बाल खराब होने शुरू हो जाते हैं जिससे बालों की लेंथ रुक जाती है।
ड्रायर के फायदें
- ड्रायर का इस्तेमाल करने से हमारे बाल बड़ी जल्दी सूख जाते है, और हमारा समय बच जाता हैं।
- ड्रायर के इस्तेमाल से बालों को अच्छे से स्टाइल कर सकते हैं।
- ड्रायर से बाल सुखाने के साथ ही आप बालों को स्ट्रेट भी कर सकते हैं।
- बालों को सुखाने के साथ ही आप इससे कपड़े और नेल पेंट सुखाने में भी उपयोग कर सकते हैं।
ड्रायर के नुकसान
- बालों को ज्यादा ब्लो ड्राईिंग करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। रोजाना ब्लो ड्राई करने से आपके बाल बर्बाद हो सकतें है, इसलिए जितना हो सकें ब्लो ड्राई करने से बचें।
- बालों को रोजाना ब्लो ड्राई करने से उनकी नेचुरल शाइन खत्म हो जाती हैं। टूटने से बचाने के लिए कंघी के अधिक प्रयोग से बचें। और बाल दो मुंहे हो जाते हैं।
- अगर आप रोज बालों में ड्रायर इस्तेमाल करने के शौकिन है तो सावधान हो जाइये इससे बालों पर काफी बुरा असर पड़ेगा। इससे बचने के लिए बालों को कोल्ड मोड पर ड्राई करें।
- बालों को रोजाना ड्रायर से ड्राई करने पर बालों में मेलानिन की कमी हो जाती है, जो बालों की रंगत को प्रभावित करती है।