Delhi News : दिल्ली मे नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ बदसलूकी करने वाले एसआई को किया सस्पेंड

आज दोपहर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें इंद्रलोक इलाके में नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच करते हुए दिल्‍ली पुलिस के शीर्ष स्‍तर के अधिकारियों ने कार्रवाई का निर्णय लिया और इस सब इंस्‍पेक्‍टर को तत्‍काल प्रभाव से सस्‍पेंड कर दिया गया है। 

Delhi News : दिल्ली मे नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ बदसलूकी करने वाले एसआई को किया सस्पेंड

Delhi News : आज दोपहर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें इंद्रलोक इलाके में नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि यह बदसलूकी किसी और ने नहीं बल्कि दिल्‍ली पुलिस के एक सब इंस्‍पेक्‍टर ने की है।दरअसल आज शुक्रवार को बड़ी संख्‍या में मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आए थे, लेकिन मस्जिद में भीड़ होने के कारण ये लोग मस्जिद के बाहर सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ रहे थे।जिसे देखते ही एसआई आग बबूला हो गया और उन्‍हें लात मारते हुए वहां से भगाने का प्रयास किया।

वीडियो वायरल होने के बाद एसआई सस्पेंड

एसआई की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद उत्‍तरी दिल्‍ली जिला पुलिस ने उसपर कड़ा एक्‍शन लिया और उस एसआई को तुरंत सस्पेंड कर दिया। जानकारी के मुताबिक यह वारदात सराय रेहिल्‍ला थाना अंतर्गत इंद्रलोक इलाके की है। जहां बड़ी संख्‍या में मुस्लिम समाज के लोग हर शुक्रवार को जुम्‍मे की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद पहुंचते हैं। हर शुक्रवार की तरह इस शुक्रवार भी वहां लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी। हालांकि भीड़ के चलते सड़क पर काफी लंबा जाम लगा हुआ था, जिसे देखते हुए स्‍थानीय पुलिस पर जाम को खुलवाने की जिम्‍मेदारी थी। इसी कड़ी में एसआई अन्‍य कुछ पुलिसकर्मियों के साथ वहां मौके पर पहुंचा। और नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारकर उठाने लगी। वहां कुछ लोगों को उसने जबरन खींचा।

आसपास के लोगों ने बना लिया वीडियो

पुलिसकर्मियों की ये हरकत देखकर हर कोई हैरान था। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और उस वीडियो को शेयर कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिसके बाद यह मामला आला अधिकारियों तक भी पहुंचा। मामले की जांच करते हुए दिल्‍ली पुलिस के शीर्ष स्‍तर के अधिकारियों ने कार्रवाई का निर्णय लिया और इस सब इंस्‍पेक्‍टर को तत्‍काल प्रभाव से सस्‍पेंड कर दिया गया है।

इमरान प्रतापगढ़ी ने शेयर किया था वीडियो

इमरान प्रतापगढ़ी ने इस मामले का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए कहा कि, " पुलिस का काम है सामाजिक सौहार्द बनाकर रखना लेकिन यह दिल्ली पुलिस नमाज़ पढ़ते लोगों को लात मार रही है।सबके धर्म का सम्मान करना सीखिए।शर्मनाक घटना"।