IPL 2024: लखनऊ की हार से भड़के टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कर डाली केएल राहुल के साथ बदतमीजी !

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हारने के बाद सनराईजर्स ने एक बार फिर तूफानी वापसी की है। हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह रौंद दिया। जहां एक तरफ फैंस अपनी फेवरेट टीम के हराने के बाद बेहद निराश थे वही एक वायरल वीडियो ने उनकी इस निराशा को और भी बढ़ा दिया

IPL 2024: लखनऊ की हार से भड़के टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कर डाली केएल राहुल के साथ बदतमीजी !

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ हारने के बाद सनराईजर्स ने एक बार फिर तूफानी वापसी की है। हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को बुरी तरह रौंद दिया। जहां एक तरफ फैंस अपनी फेवरेट टीम के हराने के बाद बेहद निराश थे वही एक वायरल वीडियो ने उनकी इस निराशा को और भी बढ़ा दिया। दरअसल मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमे फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका बुरी तरह भड़के हुए दिख रहे है। यही नहीं वीडियो में दिख रहा है कि वो कप्तान के. एल. राहुल से बहस कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञ गोयनका की खूब आलोचना कर रहे है। संजीव गोयनका के इस विहेवियर पर खूब सवाल भी उठ रहे है।

कैमरे के सामने दिखी गोयनका की हताशा

आईपीएल 2024 का सीजन इस समय बहुत ही नाजुक मोड़ पर खड़ा। जहां एक गलती, एक हार और सब कुछ खत्म हो सकता है। ऐसे में एलएसजी की लगातार दो हार के बाद टीम की प्लेऑफ की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। लेकिन शायद इस हार सदमा फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका को कुछ ज्यादा ही लगा गया। शायद यही वजह है की वो अपने आपे से बाहर हो गए। और यह भी भूल गए कि जिससे वो खुलेआम बहस कर रहे हैं वो कोई आम आदमी या उनकी कंपनी का अदना सा एंप्लॉई नहीं है। बल्कि वो टीम इंडिया का एक जिम्मेदार खिलाड़ी है जो देश को रिप्रेजेंट करता है। अब सोशल मीडिया पर संजीव गोयनका के इस रवैये के लिए खूब आलोचना हो रही है। लोगों का मानना है कि निराशा दिखाने और खिलाड़ियों से बात करने का एक तरीका होता है, और ये सब बातें  बंद कमरे में होनी चाहिए जिसका ध्यान नहीं रखा गया। अब खराब प्रदर्शन के बावजूद लोग सोशल मीडिया पर केएल राहुल के सपोर्ट में उतर आए हैं और गोयनका को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे है गोयनका

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिश ने इस पूरे मामले पर अपनी राय देते हुए कहा कि इस तरह की बातचीत हमेशा बंद दरवाजों के पीछे होनी चाहिए, यहां बहुत सारे कैमरे हैं जो कुछ भी नहीं छोड़ते हैं। वहीं @sengarlive नामक यूजर ने ट्वीट किया, 'IPL का मामला - LSG के मालिक संजीव गोयनका ने LSG के बुरी तरह हारने पर KL राहुल से अपमानजनक व्यवहार किया,धन्ना सेठ गोयनका खेल भावना भूल गये,बड़ी बड़ी हार के बाद भी आजतक किसी मालिक ने ऐसी बेहूदी हरकत नहीं की, लानत है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा की संजीव गोयनका कैमरे के सामने केएल राहुल पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। केएल को इस फ्रेंचाइजी को छोड़ देना चाहिए। इस आईपीएल सीजन की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अब छह गेम हार चुकी है और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उसे दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने बचे दोनों मैच जीतने होंगे और इसलिए भाग्य अभी भी उनके ही हाथों में हैं।