Paris Olympics 2024 Day 3 : भारत को मिल सकते हैं आज तीन मेडल, जानें कैसा होगा पूरे दिन का शेड्यूल

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत का इस ओलंपिक में यह पहला मेडल था। अब भारत सोमवार यानी 29 जुलाई को कुल 3 मेडल और जीत सकता है, जिसमें दो मेडल शूटिंग और एक तीरंदाजी में आने की उम्मीद है। 

Paris Olympics 2024 Day 3 : भारत को मिल सकते हैं आज तीन मेडल, जानें कैसा होगा पूरे दिन का शेड्यूल

Paris Olympics 2024 Day 3 : मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल (10m Air Pistol India Team) इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत का इस ओलंपिक में यह पहला मेडल (India first medal in Olympics) था। अब भारत सोमवार यानी 29 जुलाई को कुल 3 मेडल और जीत सकता है, जिसमें दो मेडल शूटिंग और एक तीरंदाजी में आने की उम्मीद है।

मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास

रविवार को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में भारत के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। 22 वर्षीय भाकर (Manu Bhaker) ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर निशानेबाजी में 12 साल के भारत के ओलंपिक पदक के सूखे को खत्म किया और भारत के लिए इसी स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली महिला निशानेबाज बन गईं।

पुरुष और महिला 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल

आज (सोमवार) भारतीय दल से यही प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद की जा रही है। पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारत को 2-3 पदक की उम्मीद है। भारत को तीसरे दिन भी शूटिंग में पदक मिल सकता है। आज शूटिंग में पुरुष और महिला 10 मीटर एयर राइफल का फाइनल मैच है। वहीं, आर्चरी में भी भारत की मेंस टीम मेडल जीतने के इरादे से उतरेगी।

तीरंदाजी में पदक आने की उम्मीद

रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता के लिए भी ओलंपिक में मेडल जीतने का मौका है। दोनों निशानेबाज आज अपनी-अपनी स्पर्धाओं के फाइनल में हिस्सा लेंगे। तीरंदाजी टीम भी अपना दमखम दिखाएगी। इसके अलावा बैडमिंटन, हॉकी और टेबल टेनिस के क्षेत्र में भी भारतीय दल के कई मुकाबले होने वाले हैं।

जानें कैसा होगा पूरे दिन (29 जुलाई) का शेड्यूल:

  • दोपहर 12 बजे: बैडमिंटन, पुरुष युगल ग्रुप मैच (सात्विक-चिराग बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल)
  • दोपहर 12:45 बजे, शूटिंग : (10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन राउंड) मनु भाकर और सरबजोत सिंह; रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा
  • दोपहर 12:50 बजे : बैडमिंटन, महिला युगल ग्रुप मैच (तनीषा कार्स्टो-अश्विनी पोनप्पा बनाम नामी मात्सुयामा-चीहारू शिदा)
  • दोपहर 1 बजे : शूटिंग, पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन, (पृथ्वीराज)
  • दोपहर 1 बजे : शूटिंग, 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल (रमिता जिंदल)
  • दोपहर 3:30 बजे : शूटिंग, पुरुष 10 मीटर एयर राइफल फाइनल (अर्जुन बाबुता)
  • 4:15 बजे : हॉकी, पुरुष पूल बी मैच (भारत बनाम अर्जेंटीना)
  • 5:30 बजे : बैडमिंटन, पुरुष एकल (ग्रुप चरण), लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैराग्गी
  • मेंस रिकर्व टीम क्वार्टर फाइनल, शाम 6:31 बजे : तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव
  • मेंस रिकर्व टीम सेमीफाइनल (अगर क्वालीफाई होते है तो) 7:40 बजे : (तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव)
  • मेंस रिकर्व टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच (अगर सेमीफाइनल हार जाते हैं) 8:18 बजे : (तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव)
  • मेंस रिकर्व टीम गोल्ड मेडल मैच (अगर क्वालीफाई करते हैं तो) 8: 41 बजे (तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव)
  • 11:30 बजे टेबल टेनिस महिला एकल राउंड ऑफ 32, श्रीजा अकुला।

ये भी पढ़ें..

खेल Manu Bhaker : पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खुला, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता

Paris Olympics 2024 Day 2 Live updates : सिंधु की विजयी शुरूआत, पहले मैच में मालदीव की फातिमा नबाहा को हराया

Paris Olympic 2024 : भारतीय मुक्केबाज प्रीति पवार ने वियतनाम के बॉक्सर को 5-0 से हराकर प्री- क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई