ICC ODI Team: आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर टीम घोषित, रोहित,विराट-शमी समेत 6 भारतीय शामिल

रोहित शर्मा ने पिछले साल 2023 में अपने बल्ले से एक और शानदार वर्ष के साथ वनडे क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड जारी रखा, क्योंकि उन्होंने 52 की औसत से 1255 रन बनाए। रोहित शर्मा आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन पर थे।

ICC ODI Team: आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर टीम घोषित, रोहित,विराट-शमी समेत 6 भारतीय शामिल

ICC ODI Team: आईसीसी (ICC) ने मंगलवार 23 जनवरी को पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर की सूची जारी की है। इस सूची में भारत के रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया जबकि पांच अन्य भारतीय भी टीम में शामिल हैं। वर्ष 2024 की आईसीसी पुरुष वनडे टीम में रोहित शर्मा कप्तान (भारत), शुभमन गिल (भारत), ट्रैविस हेड, (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड), हेनरिक क्लासेन, विकेटकीपर (दक्षिण अफ्रीका), मार्को यानसन (द.अफ्रीका), एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया), कुलदीप यादव (भारत), मोहम्मद सिराज (भारत), मोहम्मद शमी (भारत) शामिल है।

रोहित का रिकार्ड रहा कायम

रोहित शर्मा ने पिछले साल 2023 में अपने बल्ले से एक और शानदार वर्ष के साथ वनडे क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड जारी रखा, क्योंकि उन्होंने 52 की औसत से 1255 रन बनाए। रोहित शर्मा आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप (ICC Men's Cricket World Cup) के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन पर थे। दिल्ली में उनकी अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन की पारी फैंस के लिए यादगार है।

शुभमन गिल ने बनाए सबसे ज्यादा वनडे रन 

टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 2023 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाए। साल की शुरुआत में ही उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगा दिया था। उन्होंने 29 वनडे में कुल 1584 रन बनाए, इनमें 5 शतक शामिल हैं। वही विराट कोहली के लिए 2023 बल्ले से शानदार रहा। हालांकि, टीम के साथी शुभमन गिल ने कैलेंडर वर्ष के दौरान उनके कुल 1377 रनों से ज्यादा रन बनाए।

विराट कोहली ने 2023 में लगाई 6 सेंचुरी

वनडे वर्ल्ड कप (one day world cup) के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Player of the Tournament) विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2023 में 6 सेंचुरी लगाई। कोहली 2023 में छह मौकों पर तीन अंकों तक पहुंचे और शोकेस इवेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Player of the Tournament) का पुरस्कार जीतने की राह पर भारत के विश्व कप अभियान के दौरान सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतकों के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

मोहम्मद शमी ने विश्व कप में किया शानदार प्रदर्शन

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 2023 के दौरान कुल 44 विकेट लिए। उनका सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन एशिया कप के फाइनल में रहा, जब उन्होंने अकेले ही श्रीलंका की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप को ध्वस्त कर दिया। कुलदीप का सबसे बड़ा प्रदर्शन एशिया कप के सुपर फोर चरण के दौरान चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आया, जब स्पिनर ने 5/25 के आंकड़े से भारत को खिताब की राह पर ले जाने में मदद की। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और सात मैचों में 24 विकेट लेकर भारत को फ़ाइनल में पहुंचाने में अहम् भूमिका निभायी। शमी ने साल में 19 मैचों में कुल 43 विकेट लिए।