Rahul Gandhi: रायबरेली में राहुल गांधी का भारी विरोध, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘वापस जाओ’ के नारें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार सुबह रायबरेली पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भारी विरोध किया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘राहुल गांधी वापस जाओ, राहुल गांधी मुर्दाबाद और जय श्री राम के नारे’ लगाए।

Rahul Gandhi: रायबरेली में राहुल गांधी का भारी विरोध, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘वापस जाओ’ के नारें

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) सोमवार सुबह रायबरेली (Rae Bareli) पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) ने उनका भारी विरोध किया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘राहुल गांधी वापस जाओ, राहुल गांधी मुर्दाबाद और जय श्री राम के नारे’ लगाए। 

राहुल गांधी ने रायबरेली के हनुमान मंदिर में की पूजा

दरअसल, राहुल गांधी चुरुआ मंदिर (Churua Temple) के पास बूथ निरीक्षण करने रायबरेली पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को रायबरेली के हनुमान मंदिर (Hanuman Temple of Rae Bareli) में पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

2019 के आम चुनाव में राहुल को स्मृति ईरानी से मिली थी करारी हार 

बता दें कि कांग्रेस ने इस बार रायबरेली लोकसभा सीट (Rae Bareli Lok Sabha seat) से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मैदान में उतारा है। इस सीट राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ भाजपा (BJP) ने दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) को उम्मीदवार बनाया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की स्मृति ईरानी (BJP's Smriti Irani) से मिली हार के बाद कांग्रेस ने राहुल गांधी को अमेठी के बजाए रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि अमेठी से गांधी परिवार के विश्वासपात्र किशोरी लाल शर्मा पर दांव लगाया गया है।

राहुल गांधी ने रायबरेली के साथ वायनाड से भी लड़ा चुनाव

राहुल गांधी को अमेठी के बजाए रायबरेली से चुनावी मैदान में उतारे जाने को लेकर बीजेपी ने तंज कसा था। बीजेपी ने कांग्रेस के इस कदम को राहुल द्वारा स्मृति ईरानी के डर जाने के रूप में रेखांकित किया।  सियासी विश्लेषक राहुल गांधी द्वारा अमेठी के बजाए रायबरेली से चुनाव लड़ने के कदम को राजनीतिक दृष्टि से उनके लिए अहितकर बता रहे हैं। रायबरेली राहुल की मां सोनिया गांधी का गढ़ रहा है, लेकिन अब वो राज्यसभा सांसद बन चुकी हैं। ऐसे में इस सीट से राहुल को चुनावी मैदान में उतारा गया है। राहुल रायबरेली के साथ-साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं।