CM Yogi News: सीएम योगी ने UPSSSC के तहत जॉइनिंग लेटर बांटे, कहा उत्तर प्रदेश अच्छी आर्थिक प्रगति वाला राज्य
मंगलवार को लखनऊ में सीएम योगी ने अभ्यार्थियों को UPSSSC के तहत जॉइनिंग लेटर बांटे। इस दौरान अपनी स्पीच में सीएम योगी ने कहा, ''खटाखट-फटाफट वाले लोग चुनाव खत्म होते ही फिर से पिकनिक मनाने के लिए निकल गए हैं। जब चुनाव का मौसम आएगा तो खटाखट वाले लोग समाज को विभाजित करने और अराजकता फैलाने के लिए फिर आ जाएंगे।'
CM Yogi News: सीएम योगी(CM Yogi) ने मंगलवार को लखनऊ में अभ्यार्थियों को UPSSSC के तहत जॉइनिंग लेटर बांटे। इस दौरान अपनी स्पीच में सीएम योगी ने कहा, ''खटाखट-फटाफट वाले लोग चुनाव खत्म होते ही फिर से पिकनिक मनाने के लिए निकल गए हैं। जब चुनाव का मौसम आएगा तो खटाखट वाले लोग समाज को विभाजित करने और अराजकता फैलाने के लिए फिर आ जाएंगे।'' इतना ही नहीं उन्होनें आगे कहा, ''आज किसी भी अभ्यर्थी को न सिफारिश की, न ही लेने-देने की जरूरत पड़ती है। 2017 के पहले यह संभव था नहीं था, क्योंकि चाचा और भतीजे (अखिलेश और शिवपाल यादव)(Akhilesh and Shivpal Yadav) में होड़ लग जाती थी कि कौन कितनी नियुक्ति करवाएगा। उन्होंने प्रदेश को रसातल में पहुंचा दिया था। ऐसी कोई भर्ती नहीं होती थी, जिसमें कोर्ट को हस्तक्षेप न करना पड़ा हो।''
हमारी सरकार में ज्यादा आरक्षण OBC को दिया गया
सीएम योगी ने कांग्रेस और सपा(Congress and SP) सरकार पर निशाना साधा और कहा, ''सपा सरकार से ज्यादा हमारी सरकार में OBC आरक्षण(OBC reservation) दिया। यह वही प्रदेश है, जहां पहले दंगे होते थे। न बेटी सुरक्षित थी, न ही व्यापारी। अराजकता का तांडव होता था। इसका परिणाम यह हुआ कि दूसरे प्रदेशों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। जिन लोगों के पास कोई काम नहीं है। वह अफवाह फैलाकर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।''
एक लाख रूपए के बॉन्ड भरवाए गए
सीएम ने आगे कहा, ''लोकसभा चुनाव(Lok Sabha elections) के दौरान अप्रैल-मई के महीने में खटाखट स्कीम के बारे में सुना होगा। लोगों से एक-एक लाख रुपए के बॉन्ड भरवाए गए थे। हर महीने 8500 रुपए भेजने का वायदा किया गया था, लेकिन खटाखट स्कीम वालों का देश में अता-पता नहीं है।''
उत्तर प्रदेश अच्छी आर्थिक प्रगति वाला राज्य
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने अपने भाषण में आगे कहा, ''उत्तर प्रदेश देश के किसी भी राज्य के तुलना में सबसे अच्छी आर्थिक प्रगति करने वाला राज्य है। यूपी में 40 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आया। मेरे पास 8 से 10 ऐसे बड़े-बड़े उद्योगों के प्रस्ताव आए हैं, जो कहते हैं वर्चुअल ही उद्घाटन कर दीजिए। उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छा निवेश आ रहा है।''