Haryana News: हरियाणा की सियासत में आने वाला है भूचाल? दुष्यंत चौटाला ने गवर्नर को लिखा पत्र
हरियाणा में इन दिनों सियासी भूचाल के आसार नजर आ रहे है। बीते मंगलवार को बीजेपी सरकार को समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी ने अपना समर्थन वापस ले लिया। जिसके चलते सरकार अल्पमत में आ गई।
Haryana News: हरियाणा में इन दिनों सियासी भूचाल के आसार नजर आ रहे है। बीते मंगलवार को बीजेपी सरकार को समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी ने अपना समर्थन वापस ले लिया। जिसके चलते सरकार अल्पमत में आ गई।
दुष्यंत चौटाला ने फ्लोर टेस्ट की मांग की
सूत्रों की माने तो हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद भाजपा की पूर्व सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) के मंत्री दुष्यंत चौटाला ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है। दुष्यंत ने हरियाणा के गवर्नर को पत्र लिखा है साथ ही चौटाला ने राज्यपाल से विधानसभा का सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट (Floor Test in Haryana) कराने की मांग की है। बता दें कि दुष्यंत ने कहा कि हम मौजूदा सरकार का समर्थन नहीं करते है। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसी भी दूसरे राजनीतिक दल द्वारा सरकार बनाने में हम समर्थन करेंगे उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। वहीं चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस के समर्थन का ऐलान भी किया है।
कांग्रेस बदलाव चाहती है तो गवर्नर को लिखकर भेजे - दुष्यंत
वहीं दुष्यंत ने कहा- ''अब कांग्रेस ने ये कदम उठाना है कि क्या उनके 30 और उनके समर्थन वाले विधायक और विपक्ष के दूसरे MLA क्या भाजपा की सरकार को बदलना चाहते हैं। वह बदलाव के लिए कदम उठाएं। विश्वास खो चुकी सरकार को बदलने के लिए गवर्नर को लिखकर भेजें। हमने कल ही गवर्नर को चिट्ठी भेजी है। 88 विधायक हैं और 45 का समर्थन चाहिए, इससे पता चलेगा कि सरकार के साथ 44 में से कितने विधायक हैं''