Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने किसानों से की मुलाकात, डायरी मे लिखे किसानों के नाम और नंबर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली से लखनऊ लौट रहे थे। इस दौरान उन्हें मोहनलालगंज में धरने देते हुए किसान दिखे। ये देखते ही उन्होंने गाड़ी रोक दी। किसानों ने राहुल गांधी को देखा तो उनकी आंखों में आशा की किरण नजर आई।
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली से लखनऊ लौट रहे थे। इस दौरान उन्हें मोहनलालगंज (Mohanlalganj) में धरने देते हुए किसान दिखे। ये देखते ही उन्होंने गाड़ी रोक दी। किसानों ने राहुल गांधी को देखा तो उनकी आंखों में आशा की किरण नजर आई। वहीं राहुल ने फौरन अपनी डायरी निकाली और किसानों के नंबर नोट किये। उन्होंने कई किसानों के नाम और फोन नंबर नोट किये। बता दें कि ये सब वो किसान हो जो पिछले 3 साल से अपने हक के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे है लेकिन प्रशासन उनकी बातों को सुन ही नही रही।
राहुल गांधी ने किसानों से की मुलाकात
राहुल गांधी ने किसानों से करीब 5 मिनट मुलाकात की।वही राहुल के किसानों से बात करने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। किसानों से राहुल से मुलाकात के बाद मोहनलालगंज एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा (Mohanlalganj SDM Brijesh Kumar Verma) ने जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार (District Magistrate Lucknow Suryapal Gangwar) को फोन किया और मुलाकात की बात बताई। जिसके बाद डीएम ने बिना देर किए किसानों को बुलावा भेजा। वहीं अब किसान डीएम से मिलकर अपनी बात रखेंगे।
जल्द लखनऊ कूच करेंगे किसान
वहीं भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer's Union)के सदस्यों ने राहुल गांधी से कहा- 'हम अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में मंगलवार सुबह से धरने पर बैठे हैं। हम चाहते हैं कि अधिकारी हमारी बात सुनें, लेकिन अधिकारी हमसे मिलना तक मुनासिब नहीं समझ रहे। किसान ने आगे कहा - अब हम सभी लखनऊ के कमिश्नर रोशन जैकब के सामने अपनी बात रखने के लिए मोहनलालगंज से लखनऊ जाएंगे।'
कीर्ति चक्र विजेता के परिवार से मिलने गए थे राहुल गांधी
राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली गए। नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद वो पहली बार रायबरेली गए। यहां उन्होंने कीर्ति चक्र से सम्मानित कैप्टन अंशुमान सिंह (Captain Anshuman Singh honored with Kirti Chakra) के माता-पिता से मुलाकात की और चाय भी पी। जिसके बाद राहुल जब रायबरेली से लखनऊ एयरपोर्ट की तरफ लौट रहे थे, तभी उन्हें लखनऊ से करीब 30 किमी पहले सड़क पर किसानों का एक जत्था (भारतीय किसान यूनियन) लखनऊ की तरफ जाते दिखा। किसानों को पता था कि राहुल गांधी रायबरेली में हैं और थोड़ी देर में इसी रास्ते से होकर लखनऊ जाएंगे। वहीं राहुल ने भी किसानों को निराश नहीं किया और किसानों को देखकर उन्होंने अपना काफिला रोककर उनसे बातचीत की।