UP Assembly: यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से होगा शुरू, सरकार 29 को पेश करेगी अनुपूरक बजट

सत्र के पहले दिन पिछले दिनों पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक आशुतोष टंडन के निधन के कारण शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा और इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी।

UP Assembly: यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 28  नवंबर से होगा शुरू, सरकार 29 को पेश करेगी अनुपूरक बजट

UP Assembly: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू हो रहा है। विधानमंडल का यह शीतकालीन सत्र चार दिन चलेगा। सत्र के पहले दिन पिछले दिनों पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक आशुतोष टंडन के निधन के कारण शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा और इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। वही सत्र के दूसरे दिन राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी।  अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह अनुपूरक बजट लगभग 43 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। ताकि चुनाव से पहले तमाम योजनाओं व विकास परियोजनाओं को तेजी से अमली जामा पहनाया जा सके।

सत्र के दौरान होंगी कई बैठकें 

30 नवंबर को बजट पारित कराने के साथ सत्र के दौरान कई विधेयकों और अध्यादेशों को भी पारित कराया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, अनुपूरक बजट के लिए 29 नवंबर को ही सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हो सकती है। विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने शीतकालीन सत्र के कार्यक्रमों की सूची जारी कर दी है इसके मुताबिक 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक कई बैठकें आयोजित होंगी।

पहले दिन शोक प्रस्ताव होगा पारित

पिछले दिनों पहले पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ के निधन के कारण सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव पारित होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। सत्र के दूसरे दिन यानि 29 नवंबर को 12.20 बजे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना अनुपूरक बजट सदन में पेश करेंगे।

बजट के जरिए कई संसाधनों का इंतजाम

30 नवंबर को योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी। जोकि इस साल के वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट होगा। अनुपूरक बजट के माध्यम से प्रदेश सरकार अपनी कई परियोजनाओं को साकार कर जनता का विश्वास जीतने की बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर सरकार अनुपूरक बजट के माध्यम से संसाधनों का इंतजाम भी करेगी। 

लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। यही कारण है कि योगी सरकार शीतकालीन सत्र में अब तक का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट पेश करेगी। यह बजट तकरीबन 43 हजार करोड़ से ज्यादा का होगा। योगी सरकार अनुपूरक बजट के जरिए प्रदेश के विकास कार्यों को गति देगी। जिसमें तीर्थ विकास परिषद, राज्य राजधानी क्षेत्र के साथ ही दो नए लिंक एक्सप्रेस वे के लिए भी धन की व्यवस्था के साथ ही पांच एक्सप्रेस वे के दोनों किनारों पर तीस औद्योगिक गलियारों के लिए और अयोध्या के विकास और गन्ना के बकाया भुगतान के लिए स्पेशल पैकेज की व्यवस्था की जाएगी।

पिछले साल से ज्यादा है इस बार का बजट

चालू वित्तीय वर्ष के लिए योगी सरकार ने 6,90,242.43 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था कर रखी है। बता दें कि यूपी सरकार का पिछला अनुपूरक बजट 33768 हजार करोड़ रुपये का था। इस बार का बजट पिछले बजट की तुलना में लगभग 9 हजार करोड़ से भी ज्यादा का होगा। 

सत्र में कई अध्यादेश भी पेश किए जाएंगे

29 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में योगी सरकार इस बार कईं अध्यादेश भी पेश करेगी। जिसमें उत्तर प्रदेश शीरा नियंत्रण (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश है, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (छठवां संशोधन) अध्यादेश तथा उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश है। इन अध्यादेशों के अलावा अयोध्या तीर्थ विकास परिषद, देवीपाटन धाम और शुक्र तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद आदि से संबंधित बजट व्यवस्था के साथ ही विधेयक भी पारित कराए जाएंगे।