Hanuman Mandir Corridor: महाकुंभ से पहले हनुमान मंदिर कॉरिडोर की मिल सकती है सौगात, रक्षा मंत्रालय भेजी गई रिपोर्ट
बड़े हनुमानजी मंदिर कॉरिडोर बनाने के लिए योगी सरकार की ओर से लगभग 40 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है।
Hanuman Mandir Corridor: महाकुंभ से पहले प्रयागराज वासियों को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। प्रयागराज के संगम क्षेत्र स्थित बड़े हनुमान मंदिर कारिडोर बनाने की तैयारियां शुरु होने लगी है। इसी कोे लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने बड़े हनुमान मंदिर का सर्वे भी करवाया है।
महाकुंभ से पहले सौगात
प्रयागराज संगम स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर को कारिडोर बनाने की तैयारी शुरु होने वाली है। दरअसल प्रयागराज मेला प्राधिकरण और सेना ने इस को लेकर एक संयुक्त सर्वे कराया है। सर्वे के बाद रिर्पोट को रक्षा मंत्रालय को भेज दिया गया है। इसी के बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि महाकुंभ से पहले यूपी सरकार प्रयागराज वासियों को बड़े हनुमान काारिडोर की सौगात दे सकती है।
डिजाइन है फाइनल
बता दें कि प्रयागराज मंदिर कारिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र पहले भी इस परियोजना के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं। एडीएम महाकुंभ मेला दयानंद प्रसाद के मुताबिक, हनुमान मंदिर कॉरिडोर की डिजाइन फाइनल हो गई है और मंत्रालय से स्वीकृति आते ही इस पर काम शुरु हो सकता है।
महाकुंभ और कारिडोर का बजट है प्रस्तावित
बड़े हनुमानजी मंदिर कॉरिडोर बनाने के लिए योगी सरकार की ओर से लगभग 40 करोड़ रुपये का बजट भी प्रस्तावित है। कॉरिडोर के लिए बड़े हनुमान मंदिर के पास 11589 वर्ग मीटर जमीन को चिह्नित भी कर लिया गया है। जिसमें 535 स्क्वायर मीटर में मंदिर का गर्भगृह और परिक्रमा पथ बनाया जाएगा। वहीं कॉरिडोर रोड के लिए 1310 वर्ग मीटर और पैदल परिक्रमा पथ के लिए 760 वर्ग मीट जमीन प्रस्तावित है।
महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025)
2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को अबतक का सबसे भव्य आयोजन बनाने के लिए योगी सरकार ने इसबार 2023-24 के बजट में भारी भरकम पैकेज का ऐलान किया है। महाकुंभ के आयोजन के लिए बीते साल 2022-23 के बजट में जहां 621.55 करोड़ रुपये प्रस्तावित किये गये थे, वहीं इस बार बजट में योगी सरकार ने 2500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।