Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी के बाद लखनऊ- अयोध्या के बीच होगा 80 बसों का संचालन, चलेंगी 300 आस्था ट्रेनें

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद लखनऊ से अयोध्या के बीच रोजाना 80 बसें चलाई जाएंगी, इससे करीब 40 हजार श्रद्घालुओं को राहत मिलने की उम्मीद है।

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी के बाद लखनऊ- अयोध्या के बीच होगा 80 बसों का संचालन, चलेंगी 300 आस्था ट्रेनें

Ayodhya Ram Mandir:  इन दिनों पूरे देश में अयोध्या राम मंदिर में राललला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है। एक तरफ जहां अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चौक चौबंद व्यवस्था की जा रही है तो वहीं सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखा है। 

लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन

किसी को आने जाने में परेशानी ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन शुक्रवार की रात से ही शुरु कर दिया गया है। डायवर्जन के चलते लखनऊ, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी से अयोध्या की ओर आने वाले वाहनों को अलग-अलग रास्तों से उनकी मंजिल तक भेजा जाएगा। बता दें कि तीन दिनों के लिए अयोध्या मे बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पांबदी लगाई गई है। 

लखनऊ से अयोध्या के लिए चलेंगी 80 बसें

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद लखनऊ से अयोध्या के बीच रोजाना 80 बसें चलाई जाएंगी, इससे करीब 40 हजार श्रद्घालुओं को राहत मिलने की उम्मीद है। हाल ही में रोडवेज प्रशासन ने कैसरबाग से अयोध्या के बीच एसी जनरथ बसों का संचालन शुरू किया है। 22 जनवरी के बाद आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से अयोध्या के लिए सीधी बसों की साधारण सेवाएं उपलब्ध होंगी।  

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा

प्राण प्रतिष्ठा की तारीख करीब आने के साथ ही अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा पहले से और सख्त की जा रही है। प्रयागराज हाईवे से एयरपोर्ट तक के डेढ़ किमी की दूरी में दोनों तरफ पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है तो वहीं एयरपोर्ट के गेट पर भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है। बगैर पास किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है। 

देश भर से अयोध्या के लिए चलेंगी 300 ट्रेनें 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। जिसके लिए रेलवे प्रशासन ने आस्था ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। लखनऊ के गोमतीनगर और चारबाग स्टेशन से अयोध्या के लिए 25 जनवरी से मेमू ट्रेनें चलाई जा सकती हैं तो वहीं लंबी दूरी की करीब 300 आस्था ट्रेनें देश भर से अयोध्या के लिए चलाई जाएंगी।