Ground Breaking Ceremony Live Update: देश के उद्योगपति सरकार के साथ मिलकर विकास के नए द्वार खोल रहे - राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के उद्योगपति सरकार के साथ मिलकर विकास के नए द्वार खोल रहे हैं। राजनाथ सिंह सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के आने वाले एक हजार साल के लिए आधारशिला रखने का काम कर रहे हैं।
Ground Breaking Ceremony Live Update : रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के उद्योगपति सरकार के साथ मिलकर विकास के नए द्वार खोल रहे हैं। राजनाथ सिंह सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के आने वाले एक हजार साल के लिए आधारशिला रखने का काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है और पीएम मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में हैं।
सरकार ने विकास के नए द्वार खोले
रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले राजनेताओं की उद्योगपतियों से मुलाकात को संदेह की नजरों से देखा जाता था पर अब देश के उद्योगपति सरकार के साथ मिलकर विकास के नए द्वार खोल रहे हैं। आज उद्योगपतियों के लिए यूपी में अवसर खुल रहे हैं। आज एक तरफ तो उद्योग लग रहे हैं तो दूसरी तरफ युवाओं को रोजगार भी मिल रहे हैं।
पीएम मोदी के नेतृत्व में 'सबका साथ, सबका विकास' हो रहा
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति हमारे लिए प्रेरणादायक है। जहां सामान्य जन प्रतिनिधि समस्या देखता है, वहां प्रधानमंत्री समाधान देखते हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 'सबका साथ, सबका विकास' हो रहा। दस साल में आपने भारत के विकास की जो नींव रखी है, उससे सबको विश्वास है कि देश बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा। भारत की जनता को पूरा विश्वास है कि आपका तीसरा-चौथा कार्यकाल विकास की नई बुलंदी छूएगा। एक समय था जब उद्यमी और जनप्रतिनिधि का मिलना, पॉलिटिकल करियर के लिए खतरा समझा जाता था। कोई ध्यान देने वाला नहीं था कि दोनों साथ मिलकर काम करें, तो राष्ट्र कितना तेजी से विकास करेगा।"
ये भी पढ़ें-Ground Breaking Ceremony 4.0 : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का हुआ आगाज, पीएम मोदी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
चुनाव आ रहा है, इसलिए GBC हो रही है
अखिलेश यादव ने कहा,"यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आज से 6 महीना पहले क्यों नहीं हुई? चुनाव आ गया है, इसीलिए सेरेमनी हो रही है। वोट चाहिए.. इसलिए हो रहा है। GBC से पहले क्या इन्वेस्टमेंट आया? ये भी बताना चाहिए।