Gorakhpur Rape Case: रेप के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर हमला, हालत गंभीर

यूपी के गोरखपुर से एक नया मामला सामने आया है जहां रेप के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर उसके परिवार वालों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी की मां और बहन ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें ट्रेनी दरोगा सचिन सिंह (28) और सिपाही अजीत कुमार (25) का सिर फट गया।

Gorakhpur Rape Case: रेप के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे  पुलिसकर्मियों पर हमला, हालत गंभीर

Gorakhpur Rape Case: यूपी के गोरखपुर से एक नया मामला सामने आया है जहां रेप के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर उसके परिवार वालों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी की मां और बहन ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें ट्रेनी दरोगा सचिन सिंह (28) और सिपाही अजीत कुमार (25) का सिर फट गया।  दोनों पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है उन्हें इलाज के लिए पैडलेगंज स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

आरोपी के घर वालों पर दर्ज होगा केस

जानकारी के मुताबिक यह घटना कैपियरगंज इलाके के गोपालगंज उर्फ हरनापुर गांव की बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलने पर देर रात SSP डॉ. गौरव ग्रोवर भी घायल पुलिसकर्मियों से मिलने हॉस्पिटल पहुंच गए। उन्होंने घायल दरोगा और सिपाही का हालचाल जाना। वहीं पुलिस इस मामले में आरोपी के घर वालों पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि चार दिन पहले गोपालगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राहुल निषाद की तलाश शुरू की थी और बुधवार शाम को उन्हें सूचना मिली कि वह अपने घर पर है, तो दरोगा सचिन सिंह और सिपाही अजीत उसे गिरफ्तार करने पहुंचे थे।

आरोपी के परिजनों ने पुलिसकर्मी पर किया पथराव

वहीं जब पुलिस राहुल को गिरफ्तार कर थाने ले जा रही थी तभी आरोपी के परिवार ने अचानक पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस हमले में दोनों पुलिसकर्मियों को सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाना पड़ा। फिलहाल घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया, जिसने स्थिति को नियंत्रित किया है। वहीं इस मामलें पर SSP ने बताया- गांव में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। SSP ने विश्वास दिलाया है कि आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी।