Salman Khan: सलमान खान को धमकी देने वाला जमशेदपुर से गिरफ्तार, आरोपी को मुंबई ला रही पुलिस
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को जान से मारने की धमकी वाले को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सलमान को धमकी देने वाला शख्स कोई गैंगस्टर या लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य नहीं है, बल्कि झारखंड के जमशेदपुर में सब्जी बेचने वाला एक मामूली आदमी है।
Salman Khan: बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या के बाद सलमान खान (salman khan) को जान से मारने की धमकी वाले को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। सलमान को धमकी देने वाला शख्स कोई गैंगस्टर या लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का सदस्य नहीं है, बल्कि झारखंड के जमशेदपुर में सब्जी बेचने वाला एक मामूली आदमी है। जिसे मुंबई पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur, Jharkhand) से बुधवार को अरेस्ट किया है। आज उसे ट्रांजिट रिमांड पर झारखंड से मुंबई लाया जा रहा है।
एक ही मोबाइल नंबर से आए दो मैसेज
दरअसल, पिछले हफ्ते मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) के पास एक धमकी भरा मैसेज आया था, जिसमें 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। उसने खुद को लॉरेंस गैंग (lawrence gang) का सदस्य बताया था। उसने मैसेज में लिखा था कि इसे हल्के में मत लीजिए। अगर सलमान खान (salman khan) को जिंदा रहना है और उसे लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करनी है तो उसे 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए तो सलमान का हाल बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) से भी बुरा होगा। इसके अगले दिन 21 अक्टूबर को भी उसी नंबर से एक और मैसेज आया। जिसमें उसने मांफी मांगी थी। मैसेज में लिखा था कि ‘मैसेज गलती से चला गया था।
मोबाइल नंबर से लोकेशन का पता चला
इस मैसेज के मिलने के बाद ही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने तुरंत जांच शुरू की और मोबाइल नंबर से लोकेशन का पता लगाया। जो झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur, Jharkhand) की थी। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए एक टीम भेजी। पुलिस ने 23 अक्टूबर को उस शख्स को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने उसकी पहचान 24 साल के शेख हुसैन शेख मौसिन के रूप में की है। वो सब्जी बेचने का काम करता है।
12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
12 अक्टूबर को एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। इस मर्डर की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है। इसी के साथ बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को भी धमकी दी है जिसके बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। बता दें कि लॉरेंस गैंग सलमान खान को कई सालों से मारने की धमकी दे रहा है। बिश्नोई गैंग की मांग है कि सलमान उनसे माफी मांगे। ये पूरा मामला काले हिरण (black deer) के शिकार केस से जुड़ा हुआ है। जिसके बाद से बिश्नोई समाज (Bishnoi society) सलमान खान (salman khan) के पीछे पड़ा है।