2024 Lok Sabha Chunav : पीएम मोदी की आज मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में रैली, अखिलेश कन्नौज से करेंगे पर्चा दाखिल
लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए के लिए ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
2024 Lok Sabha Chunav : लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है और अब 6 चरणों का मतदान बाकी है। इस बीच लोकसभा चुनावों में भाजपा और एनडीए के लिए ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को भी कई रैलियां करेंगे। मोदी आज मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम सबसे पहले मध्यप्रदेश के मुरैना में एसएएफ ग्राउंड में "विजय संकल्प रैली" को संबोधित करेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज दोपहर 12 बजे करेंगे कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।
दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा
पीएम मोदी दोपहर उत्तर प्रदेश के आगरा में कोठी मीना बाजार में आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा की संयुक्त महा जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। इसके बाद वह लोकसभा आंवला के सैनिक पड़ाव आलमपुर जाफराबाद, देवचरा में प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के समर्थन में बदायूं और आंवला लोकसभा की संयुक्त जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम शाम को शाहजहांपुर में प्रस्तावित विशाल जनसभा के लिए बरेली मोड़ स्थित मोदी ग्राउण्ड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
आज अखिलेश कन्नौज से करेंगे नामांकन
समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव दोपहर 12 बजे कन्नौज पहुंचेंगे और एक बजे कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक सुबह 11 बजे के करीब अपना नामांकन दाखिल करेंगे
राजनाथ सिंह लखीमुर में करेंगे चुनावी रैली
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उसके बाद वो भारतीय विद्यापीठ इण्टर कॉलेज, कस्बा राजपुर, कानपुर देहात में लोकसभा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
अमित शाह भुवनेश्वर में करेंगे बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना के सोनीपेट मे जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद बोलांगीर संसदीय क्षेत्र के तहत पश्चिमी ओडिशा के सोनपुर शहर में शाम चार बजे एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। उनका रात्रि विश्राम भुवनेश्वर में होगा जहां वह वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में होने हैं।