Fumio Kishida: फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, अब शिगेरु किशिदा बनेंगे जापान के नए पीएम
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अपना पद छोड़ दिया है। फुमियो किशिदा के साथ उनकी पूरी कैबिनेट ने भी इस्तीफा दे दिया। अब शिगेरु किशिदा जल्द ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
Fumio Kishida: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese Prime Minister Fumio Kishida) ने अपना पद छोड़ दिया है। फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के साथ उनकी पूरी कैबिनेट ने भी इस्तीफा दे दिया। अब शिगेरु किशिदा जल्द ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शिगेरु इशिबा ने जापान के लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (Liberal Democratic Party) के नेतृत्व में चुनाव में जीत हासिल की थी।
वहीं, जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी (Chief Cabinet Secretary Yoshimasa Hayashi) ने किशिदा और उनके मंत्रिमंडल के इस्तीफे की पुष्टि की है। किशिदा का कार्यकाल तीन साल का रहा, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा।
शिगेरु इशिबा आम चुनाव की तारीख का कर चुके हैं एलान
जापान की सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (ruling liberal democratic party) के नए अध्यक्ष के रूप में शिगेरु इशिबा (Shigeru Ishiba) को चुना गया है। क्योंकि जापान में सत्ताधारी पार्टी के अध्यक्ष को ही देश का प्रधानमंत्री बनाया जाता है। ऐसे में शिगेरु इशिबा (Shigeru Ishiba) जल्द ही जापान के नए प्रधानमंत्री बनेंगे। पीएम पद की शपथ लेने के बाद इशिबा अपनी नई कैबिनेट की घोषणा करेंगे।
जापान में 27 अक्तूबर को होंगे आम चुनाव
बता दें कि लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के पास संसद के दोनों सदनों में पूर्ण बहुमत है। शिगेरु इशिबा का बतौर प्रधानमंत्री कार्यकाल जुलाई 2025 तक होना था और उसके बाद देश में आम चुनाव होने थे, लेकिन शिगेरु इशिबा ने प्रधानमंत्री पद संभालने से पहले ही 27 अक्तूबर को चुनाव कराने का एलान कर दिया है। जापान की सत्ताधारी पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (Liberal Democratic Party) की लोकप्रियता में हाल के दिनों में काफी गिरावट दर्ज की गई है और इसी कारण पार्टी के नेतृत्व में बदलाव का फैसला किया गया है।
संसद की 465 सीटों में से एलडीपी के पास 258 सीटें
जापान के आम चुनाव में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (ruling liberal democratic party) का मुकाबला कॉन्स्टिट्यूशन डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ जापान (Constitution Democratic Party of Japan) से होगा। साथ ही कंजर्वेटिव जापान इनोवेशन पार्टी (Conservative Japan Innovation Party) भी चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंदी है। बता दें कि जापान संसद की 465 सीटों में से एलडीपी सांसदों की संख्या 258 है और यह पार्टी साल 2012 से सत्ता पर काबिज है। वहीं कॉन्स्टिट्यूशन डेमोक्रेटिक पार्टी (Constitution Democratic Party) के सांसदों की संख्या 99 है जबकि कंजर्वेटिव जापान पार्टी के सांसदों की संख्या 45 है। शिगेरु इशिबा (Shigeru Ishiba) जापान के पूर्व रक्षा मंत्री रहे चुके हैं और चुनाव प्रचार के दौरान भी उनका जोर सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर ही ज्यादा रहा।