Japan Earthquake: जापान में फिर लगे भूकंप के तेज झटके, 6.9 की तीव्रता दर्ज
जापान के बोनिन द्वीप समूह और ओगासावारा द्वीप समूह के पश्चिमी तट पर शनिवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। देश की मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी।
Japan Earthquake: जापान के बोनिन द्वीप समूह और ओगासावारा द्वीप समूह के पश्चिमी तट पर शनिवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। देश की मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा, स्थानीय समयानुसार शाम 5.36 बजे भूकंप आया।
सुनामी की कोई चेतावनी नहीं
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र द्वीपों के पश्चिमी तट पर, टोक्यो से लगभग 875 किमी दक्षिण में 27.9 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 140.0 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। मध्य टोक्यो में भी हल्के झटके महसूस किये गए। सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
13 अप्रैल को चीन में आया था 5.2 तीव्रता का भूकंप
बता दें कि इससे पहले 13 अप्रैल को चीन के ज़िजांग स्वायत्त क्षेत्र में 5.2 तीव्रता का तेज भूकंप आया था। यह भूकंप चीन के अली प्रीफेक्चर के रुतोग काउंटी में आया। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के मुताबिक, भूकंप दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर बजे आया था। भूकंप का केंद्र रबांग टाउनशिप में था, जो रूटोग की काउंटी सीट से 197 किमी दूर और पड़ोसी गेगी काउंटी की काउंटी सीट से 146 किलोमीटर दूर है।
9 अप्रैल को इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप
वहीं, 9 अप्रैल को इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पश्चिमी पापुआ में 6.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। इंडोनेशिया एक द्वीपसमूह देश है जो रिंग ऑफ फायर के साथ स्थित है, इस कारण यहां भूकंप का खतरा बना रहता है।