Lucknow News: त्योहारों के मौके पर रेलवे की तैयारी, लखनऊ से गुजरेंगी 154 स्पेशल ट्रेनें
आगामी त्योहारों को लेकर भारतीय रेलवे देशभर में स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 154 स्पेशल ट्रेनें गुजरेंगी। छठ पूजा और दीपावली के त्योहार के मौके पर ट्रेनों के टिकट अभी से वेटिंग हो गई है।
Lucknow News: आगामी त्योहारों को लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railways) देशभर में स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से 154 स्पेशल ट्रेनें गुजरेंगी। छठ पूजा और दीपावली के त्योहार के मौके पर ट्रेनों के टिकट अभी से वेटिंग हो गई है। लखनऊ से गुजरने वाली करीब 500 ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। वेटिंग सीट का ये आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं, टिकट विंडो भी बंद हो चुकी है।
दरअसल, त्योहारों के मौके पर अपने घर आने के लिए सबसे अधिक टिकटों की बुकिंग नौकरी पेशा लोग ही कररहे हैं। इस बीच लखनऊ से चलने वाली करीब 50 ट्रेनों और आवाजाही करने वाली करीब 450 ट्रेनों में से ज्यादातर ट्रेन में वेटिंग की स्थिति बनी हुई है। रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है, लेकिन इसका कोई ठोस असर नहीं पड़ रहा है।
दिल्ली से लखनऊ के लिए मारामारी
दिल्ली से लखनऊ 29, 30, 31 अक्टूबर को आने वाली 40 ट्रेनों में से केवल दो ट्रेनों में जगह है। इसमें वंदे भारत और राजरानी एक्सप्रेस (Rajrani Express) में सिर्फ कुछ सीटें बची है। इसके अलावा गोमती एक्सप्रेस (Gomti Express), गोरखधाम एक्सप्रेस (Gorakhdham Express), काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, अयोध्या एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों में सीटें नहीं है। ज्यादातर ट्रेनों में 50 से लेकर 150 तक की वेटिंग बनी हुई है। 31 अक्टूबर को दीपावली है। इस दिन भी ट्रेनों में जगह खाली नहीं है।
मुंबई से आने वाली ट्रेनों में भी सीटें नहीं
मुंबई से लखनऊ 29, 30 और 31 अक्टूबर को आने वाली आठ ट्रेनों में भी कोई सीट खाली नहीं है। कुशीनगर अवध एक्सप्रेस, गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस और उद्योग नगरी एक्सप्रेस में सीट की बुकिंग नहीं हो रही हैं। सभी सीटें वेटिंग में चल रहीं हैं। एसी श्रेणी में वेटिंग की ज्यादातर संख्या पार हो चुकी है। इसके चलते इन ट्रेनों में बुकिंग भी रोक दी गई है।
अहमदाबाद से आने वाली 4 ट्रेनों में बुकिंग क्लोज
अहमदाबाद (Ahmedabad) से लखनऊ आने वाली चार ट्रेनों में दीपावली के मौके पर अब बुकिंग बंद हो गई है। 29, 30 और 31 अक्टूबर को ट्रेन में सीट खाली नहीं बची है। सिर्फ अहमदाबाद से वाराणसी तक चलने वाली ट्रेन में वेटिंग में बुकिंग हो रही। इसके साथ साबरमती सहित अन्य ट्रेनों में भी अब बुकिंग फुल हो गई है।
हैदराबाद से आने वाली ट्रेनों में भी नहीं हो रही बुकिंग
हैदराबाद से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में दीपावली के अवसर पर अब टिकट की बुकिंग नहीं हो रही। इसके कारण यात्री परेशान है। गोरखपुर एक्सप्रेस (gorakhpur express), यशवंतपुर एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेनों में अब जगह नहीं है। इसके चलते लोगों को परेशानी काफी बढ़ गई। अब बुकिंग भी नहीं हो रही। 29, 30 और 31 अक्टूबर को ट्रेन में एक भी सीट खाली नहीं है।
लुधियाना से लखनऊ आने वाली ट्रेनें फुल
लुधियाना (Ludhiana) से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में जगह खाली नहीं है। इसके कारण दीपावली के मौके पर यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। लुधियाना से चलने वाली कोलकाता, अकाल तख्त, गंगा-सतलुज एक्सप्रेस समेत करीब 8 ट्रेन में यही वेटिंग की स्थिति 133 तक है। इस दौरान ज्यादातर श्रेणियों में टिकट बुकिंग की विंडो भी क्लोज हो चुकी है।
वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनों में भी वेटिंग
लखनऊ से देहरादून आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग लगी हुई है। 5 ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 40 से लेकर 100 तक का आंकड़ा पार कर चुकी है। कोलकाता एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेनो में यही स्थिति बनी हुई है। इसके चलते दीपावली के मौके पर माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु बुकिंग नहीं करा सकते हैं।
154 स्पेशल ट्रेनों का हो रहा संचालन
बता दें कि आगामी त्योहार दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के मौके पर रेलवे की तरफ से लखनऊ में कुल 154 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसमें 89 पूजा स्पेशल ट्रेन 736 फेरे लगाएंगी। जबकि 65 पूजा विशेष ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से होकर 473 फेरों में चलाई जाएगी। यह ट्रेनें 6,556 फेरे के लिए चलाई जाएंगी, जबकि पिछले साल ट्रेनों ने कुल 4,429 फेरे दीपावली और त्योहार के मौके पर लगाए थे। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
लखनऊ से होते हुए दिल्ली-मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी ट्रेन
रेलवे ने ट्रेन नंबर 04058/57 आनंदविहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) लखनऊ से होते हुए सात फेरों के लिए चलाएगा। यह ट्रेन 24, 28 और 31 अक्टूबर और 4,7,11,14 नवंबर को चलाई जाएगी। मुजफ्फरपुर से 25, 29 अक्टूबर और 1, 5, 8, 12 और 15 नवंबर को ट्रेन चलाई जाएगी।
गाजियाबाद जाने वाली विशेष ट्रेन नहीं चलेगी
ट्रेन नंबर 05047 (बनारस-गाजियाबाद स्पेशल ट्रेन) 08 अक्टूबर से 11 नवंबर तक और ट्रेन संख्या 05048 (गाजियाबाद-बनारस स्पेशल ट्रेन) 09 अक्टूबर से 27 नंवबर तक नहीं चलाई जाएगी। यात्री ट्रेन के बारे में 139 नंबर पर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।